आगर में 100 फिट ऊंचे स्तंभ पर फहराया गया विशाल 20×30 फिट का तिरंगा । लोगो के लिए प्रेरणा बने दृष्टि दिव्यांग शंभूलाल विश्वकर्मा ने फहराया तिरंगा । सेकड़ो नगरवासी बने इस देश भक्ति के भव्य आयोजन के साक्षी । ईश्वर ने भी प्रदान किया अपना आशीर्वाद । आप भी देखे इस भव्य और गौरवशाली क्षणों को –
आगर मालवा-
आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आगर नगर में एक नई इबारत लिखी गई जब नगर के विजय स्तंभ तिराहै पर नगर पालिका आगर द्वारा लगाए गए 100 फिट ऊंचे स्तंभ पर 20×30 फिट का विशाल तिरंगा फहराया गया । भारत माता की जय और वंदेमातरम के जबरजस्त घोष के बीच 100 फिट ऊंचे स्तंभ पर जब विशाल तिरंगे को चढ़ाया जा रहा था तब मानो ईश्वर ने भी शानदार हवा और मौसम के साथ इसे अपना आशीर्वाद प्रदान किया है ऐसा प्रतीत हो रहा था ।
इस दौरान सेकड़ो की संख्या में पहुँचे आगर निवासी भी इस पल को हमेशा के लिए अपनी स्मृति में दर्ज करने को व्याकुल दिखाई दे रहे थे और सभी का उत्साह देखने लायक था ।
आगर नगर पालिका और नगर पालिका के अध्यक्ष नीलेश पटेल ने इस विशाल तिरंगे को फहराने का अवसर जिले के दृष्टि दिव्यांग शंभूलाल विश्वकर्मा को दिया । हम आपको बता दे कि शंभूलाल ने दृष्टि दिव्यांग होने के बाद भी इस वर्ष 10 वी कक्षा की मेरिट लिस्ट में स्थान पाया और इस आधार पर उनका पोस्टमास्टर पद पर चयन हुआ है और उनकी यह सफलता एक मिसाल है कि जिंदगी में कैसी भी समस्या हो पर आप लगन से कोई कार्य करे तो सफलता आपक पास चलकर खुद आती है –