बीमे के नाम पर किसानों का लाखों रुपया सहकारी केंद्रीय बैंक सहित अन्य बैंको मैं फसा । विधुत विभाग से भी है परेशान । भारतीय किसान संघ ने की ज़िलाधीश से मुलाक़ात
आगर मालवा-
आगर भारतीय किसान संघ का एक प्रतिनिधि मंडल आज जिलाधीश महोदय से मिला । जिलाध्यक्ष रामनारायण तेजरा ने जिले के किसानों की राजस्व से संबंधित प्रमुख समस्याओं जैसे नामांतरण रास्ते के विवाद सहित अन्य विषयों को मयसाक्ष्य माननीय महोदय को बताया कि आदेश होने के वावजूद भी किसान तहसीलो के चक्कर लगाने को मजबूर हैं । प्रतिनिध मंडल ने ज़िलाधीश महोदय से व्यवस्था में सुधार की बात कही।इसके साथ ही वर्ष 21-22 रबी एवं2022 खरीफ फसल बीमा की पोर्टल पर प्रविष्टि से कई गाँव छूट गए जिसके फलस्वरूप उनका फसल बीमा नही हो पाया और किसानों का लाखों रुपया सहकारी केंद्रीय बैंक सहित अन्य बैंकों से मैं फंस है उसे किसानों को तुरंत दिलवाया जावे साथ ही विधुत विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं का एक ज्ञापन कलेक्टर को दिया जिसमें कहा गया कि अभी सीजन न होने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर मैं किसानों को एक हफ्ते इंतजार करना पड़ रहा है ,11 लाईन के पोल व तार जीर्ण शीर्ण एवं जगह जगह झुके हुए हैं जिसकी वजह से क्षेत्र में मानव व पशु हानि की घटनाए भी हो चुकी है इसके साथ ही विधुत सप्लाई करने वाले ग्रिड कि भारक्षमता बडाई जावे,शेड्यूल अनुसार किसानों को निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई की जावे, रबी वर्ष 23-24 को देखते हुए जिले में पर्याप्त ट्रांसफार्मरो की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे।प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय उपाध्यक्ष डूंगरसिंह सिसोदिया, जिलामंत्री राघुसिह चौहान, जिला प्रवक्ता प्रमोद जोशी,नलखेड़ा ब्लॉक प्रमुख उमेश पाटीदार उपस्थित थे।