केंद्र सरकार द्वारा प्याज पर निर्यात शुल्क बढ़ाने के विरोध में भारतीय किसान संघ ने रैली निकाल दिया ज्ञापन । आदेश वापस ना लेने पर सांसदों के घेराव की चेतावनी दी-
आगर मालवा-
आगर भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में मालवा प्रांत के 18 जिलों में केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा प्याज के निर्यात पर 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाये जाने के विरोध में आज नवीन कृषि उपज मंडी से किसान संघ द्वारा एक वाहन रैली निकाली जो जिलाधीश कार्यालय पहुँची वहाँ केन्द्र सरकार द्वारा प्याज पर निर्यात शुक्ल बढ़ाये जाने पर किसान पदाधिकारियों प्रांतीय उपाध्यक्ष डूंगरसिंह सिसोदिया, जिलाध्यक्ष रामनारायण तेजरा ,जिलामंत्री राघुसिह चौहान, जिला प्रवक्ता प्रमोद जोशी ने सरकार के निर्णय पर अपना आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि किसान पिछले 3 वर्षों से प्याज की फसल में नुकसान उठता आ रहा है यदि केन्द्र सरकार किसानों का भला चाहती है तो निर्यात शुक्ल वापिस लिया जावे नही तो आने वाले दिनों में किसान संघ सभी सांसदों का घेराव करेगा। इस दौरान केंद्र की सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की गई।इसके बाद एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम भूअभिलेख अधिकारी प्रीति चौहान को दिया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बनेसिंह यादव,शंकरसिंह, नंदकिशोर पाटीदार, जगदीश पाटीदार, रमेश लववंशी, उमेश पाटीदार, जगदीशसिंह,विक्रमसिंह आंजना श्याम पाटीदार, नारायणसिंह जोधा,भगवानसिंह, बनेसिंह,शिवनारायण आर्य,श्यामसिंह सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।