आज आगर में निकलेगी बाबा बैजनाथ की भव्य शाही सवारी । क्या विशेष रहेगा सवारी में के साथ ही सवारी का पूरा मनमोहनक मार्ग ड्रोन से देखने के साथ ही पार्किंग और आगर में बाहर से आने वाले ट्राफिक डायवर्सन की व्यवस्था समझने के लिए इस न्यूज़ लिंक को टच करे-
आगर मालवा-
आज सावन के अंतिम सोमवार को आगर में बाबा बैजनाथ की भव्य शाही सवारी निकाली जाएगी । इस बार पहली बार बाबा बैजनाथ को लगभग 25 किलो चांदी से निर्मित पालकी में बिठाकर नगर का भ्रमण भक्तों द्वारा कराया जाएगा । इस सवारी में करीब 1.50 लाख भक्तों के शामिल होने की संभावना है । जिला प्रशासन द्वारा इस हेतु आज जिले में स्थानीय अवकाश भी घोषित किया गया है । परम्परानुसार कलेक्टर एवं एसपी के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पूजन के बाद करीब दोपहर 1.30 बजे बाबा बैजनाथ की यह शाही सवारी प्रारम्भ होगी जो मंदिर प्रांगण से सुसनेर रोड–छावनी नाका-झंडा चोके-रत्नसागर तालाब-नाना बाजार-गोपाल मंदिर-सरकारवाड़ा-हाटपुरा-बडौद दरवाजा-पुराना अस्पताल चौराहा होते हुए पुरानी कृषि उपज मंडी पहुँचेगी जहाँ सवारी का समापन होगा । ( नीचे दिए गए वीडियो में सवारी का पूरा मनमोहक मार्ग ड्रोन कैमरे से देखे )
इस दौरान जिला जेल के सामने से जब शाही सवारी निकलेगी तो परम्परानुसार बाबा बैजनाथ को जेल के प्रहरियों द्वारा सलामी दी जाएगी ।
सवारी में अनेक झांकियों के साथ ही बेंड एवं अखाड़े तथा भूतों की बारात प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगे । शाही सवारी के पूरे रास्ते में जगह-जगह सामाजिक, राजनीतिक एवं भक्तगणों द्वारा बनाए गए स्वागत मंचो से शाही सवारी का भव्य स्वागत किया जाएगा एवं स्वागत मंचो से फरियाली, फलों और शरबतों का भी वितरण किया जाएगा ।
पूरे प्रदेश में यही एक ऐसी शाही सवारी है जिसमे करीब 1 लाख भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था भक्त मंडल द्वारा की जाती है ।
इस दौरान शाही सवारी का रूट एवं ट्राफिक व्यवस्था के लिए नीचे दिए गए चित्रों एवं वीडियो का आप अवलोकन कर सकते है । हालांकि आगर से बाहर से आने वाले ट्रेफिक को सवारी के दौरान बनी स्थानीय स्थितियों को ध्यान में रखते हुए कुछ शिथिलता प्रदान की जाएगी –