आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी, दबिश देकर 10 लीटर हथभट्टी मदिरा एवम 220 लीटर महुआ लाहन बरामद किया
आगर मालवा-
कलेक्टर जिला आगर मालवा राघवेंद्र सिंह के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी डा. श्रीमती किरण सिंह यादव के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग वृत्त आगर ने ग्राम रामनगर एवं बड़नगर में दबिश देकर 10 लीटर हथभट्टी मदिरा एवं 220 लीटर महुआ लाहन बरामद किया है । लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया, कार्यवाही में कुल 03 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, फ के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 23000 रुपए है ।
आज की कार्यवाही में आबकारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र अलावे के साथ ही उपनिरीक्षक सुरेश रघुवंशी, नरेंद्र सिंह डामर आबकारी आरक्षक राजेश व्यास, नगर सैनिक राजेश डांगी, करण सिंह चौहान का विशेष सहयोग रहा, आबकारी विभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और विभाग द्वारा इस हेतु रात्रि कालीन गश्त भी दी जा रही है –