केंद्र सरकार के इस निर्णय से रसोई गैस वितरण एजेंसीयो को लगी तगड़ी चपत । अब वितरक प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन लेकर पहुँचे कलेक्टर कार्यालय-
आगर मालवा-
केंद्र सरकार द्वारा रक्षाबंधन के अवसर 29 अगस्त को अचानक रसोई गैस के दामों में 200/- रु की कमी करने से गैस वितरण एजेंसीयो को तगड़ा झटका लगा है । वितरकों का कहना है कि जब केंद्र सरकार ने गैस टंकियों के दामों में 200/- रु की कमी की उस समय गैस एजेंसी संचालक के पास स्टॉक में रखी टंकीयो के चलते उन्हें लाखो का नुकसान हुआ है अतः इसकी भरपाई की जानी चाहिए साथ ही वितरक उनका कमीशन बढ़ाने की मांग कर कर रहे है ।
अपनी इन्ही मांगों को लेकर आगर मालवा जिले के रसोई गैस वितरक कलेक्टर कार्यालय पहुँचे और उन्होंने कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम लिखे अपने ज्ञापन में बताया कि-
केंद्र सरकार द्वारा निर्धन व आंशिक रूप से गरीब भारतवासियों को धूल, धुएं से छुटकारा दिलाने के साथ साथ जंगल बचाने के उद्देश्य से लगभग 9 करोड़ उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किये गए थे ऐसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को देश के दूरदराज़ इलाकों तक पहुंचने में देश के समस्त L.P.G वितरकों ने महती भूमिका निभाई है ।
इसी तरह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMUY) के अंतर्गत कोरोना काल मे चिन्हित उपभोक्ताओं को मुफ्त में तीन रिफिल देने के आदेशों का भी क्रियान्वन पूर्ण ईमानदारी के साथ किया गया था।
महोदय, दिनांक 29 अगस्त को भी आपके द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर अखिल भारत स्तर पर L.P.G. के अधिकतम मूल्य में 200/- रु प्रति सिलेंडर की कमी कि घोषणा कि गई जिससे निश्चित रूप से हम जैसे आम उपभोक्ताओं को त्योहारों कि खुशीयों में वृद्धि हुई है।
इस हेतु मंत्रिमंडल सहित आप भी बधाई के पात्र है। लेकिन 29 अगस्त 2023 को केंद्र सरकार द्वारा L.P.G. सिलेंडरों की कीमतों में 200 रू. प्रति सिलेंडर की अप्रत्याशित कमी से हम वितरको को बड़े आर्थिक नुकसान सहने के लिये बाध्य होना पड़ा क्योंकि त्योहारों को देखते हुए हम वितरकों के पास सिलेंडरों का भरपूर स्टॉक उपलब्ध था और सरकारी तेल कंपनियों के नियमानुसार ये एडवांस पेमेंट पर ही लोड
देती हैं । ऐसी स्थिति में लगभग 1 से 3 लाख रू. तक का नुकसान प्रत्येक एजेंसी की क्षमता एवं स्टॉक अनुसार हुआ है। वहीं वर्ष 2019 के बाद वितरकों को मिलने वाले कमीशन में किसी प्रकार की बढ़ौतरी नहीं की गई है जबकि सेवा में वस्तुओं के दाम दौगने से अधिक हो गए है ।
अतः महोदय से विनम्र निवेदन है कि दिनांक 29 अगस्त 2023 को हम गैस वितरको के गोदाम में रखें L.P.G. सिलेंडर के स्टॉक का
अवलोकन कर तेल कंपनी को अंतर की राशि हमारे बैंक खाते में डालने के लिए निर्देशित करने के साथ ही लम्बे समय से लंबित वितरको की कमीशन वृद्धि संबंधी मांग के विषय में विधि संगत निर्णय लेते हुए शासन स्तर पर आदेश जारी करने का कष्ट करें, यहीं विनय है । धन्यवाद