ब्रेकिंग
नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस पर गो-अभ्यारण सालरिया में लगाया आँवले का पौधा। 58 करोड़ 9...

गल्ला व्यापारी संघ ने प्रदेश स्तरीय 11 सूत्रीय एवं स्थानीय स्तर की 2 सूत्रीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांध दिया धरना । भाजपा जिला अध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा, आगर विधायक को ज्ञापन देने के बाद बाईक रैली निकाल सीएम के नाम भी दिया ज्ञापन-

आगर मालवा-
व्यापारी महासंघ इंदौर के आव्हान पर आगर मंडी व्यापारी एसोसिएशन ने अपनी 11 सूत्रीय और 2 स्थानीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर मंडी गेट पर धरना प्रदर्शन किया और इस धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष चिंतामन राठौर, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश परमार और कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े को ज्ञापन देते हुए नगर में बाईक रैली निकाली और धरना प्रदर्शन के पश्चात् सेकड़ो मंडी व्यापारी वाहन रेली में अपने बेनर के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सयुक्त कलेक्टर मिलिंद ढोके को दिया गया ।

मंडी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश मित्तल ने निम्लिखित प्रदेश स्तरीय 11 एवं स्थाजिय 2 सूत्रीय मांगो का वाचन किया ।

11 सूत्रीय प्रदेश स्तरीय मांगे:-

1. मंडी समितियों में पूर्व से आबंटित भूमि/संवरचनाओ पर भूमि एवं संरचनाओ आबंटन नियम 2009 लागू नहीं किया जावे। कलेक्टर गाईडलाइन से लीज दरो का निर्धारण नहीं रखकर नामिनल दरे रखी जावे।
2. मंडी फ़ीस दर एक प्रतिशत की जावे।
3. निराश्रित शुल्क समाप्त किया जावे।
4. मंडी अधिनियम की धारा 19 (2) धारा 19 (4) धारा 46(ड.) एवं धारा
46 (च) में संशोधन/विलोपन किया जावे।
5. लायसेंस प्रतिभूति की अनिवार्यता हटाई जावे!
6. वाणिज्यिक संव्यवहार की प्रथक अनुज्ञप्ति व्यवस्था एवं निर्धारित फ़ीस रुपये 25,000/- की वृद्धि समाप्त कर पूर्व फ़ीस रुपये 5000/- बहाल की जावे।
7. मंडी समितियों को धारा 17 (2) (चौदह) एवं 30 में प्रदत्त अधिकार/शक्तियां यथावत राखी जावे।
8. लेखा सत्यापन / पुनः लेखा सत्यापन कार्यवाही समाप्त की जावे।
9. कृषक खरीदी प्रतिभूति बढाने के दबाव पर रोक लगायी जावे।
10. विक्रेता की जोखीम पेटे नविन प्रतिभूति जमा कराये जाने पर जमा पुरानी प्रतिभूति एक निर्धारित अवधि में वापस की जाना सुनुश्चित कराया जावे।
11. धारा 23 अंतर्गत गाड़ियों को रोकने की शक्ति प्रावधान की परिधि के बाहर जाकर मंडी बोर्ड कार्यालय स्तर से गठित किये जाने वाले जांच दलों पर रोक लगायी जावे।

2 सूत्रीय स्थानीय मांगे:-

1. आगर मालवा मंडी में सरसों एवं धनिया 25 से 30 प्रतिशत तक गिला आता है उसकी पोर्टल पर व्यापारियों द्वारा दी गयी घटती कम की जावे ।
2. व्यापारियों के तोल स्थल के सामने किसानो की उपज को बरसात, धुप एवं ठण्ड से बचाने हेतु शेड का निर्माण किया जावे ।
अतः महोदय से निवेदन है की हम व्यापारी गणों की उपरोक्त मांगो को अविलम्ब पूरा किया जाये अन्यथा वर्तमान में जारी आन्दोलन और विस्तृत आकर लेने को विवश होगा ।

इस अवसर पर आगर मंडी व्यापारी एसोसिएशन के सचिव राजेश जैन, संजय खंडेलवाल, बंटी , संजीव बंसल, राहुल गर्ग, विजय रामसिन्हा, ओम अग्रवाल, वैभव जैन, अमन अग्रवाल, इश्वर सिंह, आदि व्यापारी उपथित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!