विगत 5 दिनों से आंदोलनरत अनाज व्यापारी संघ ने दिया बाबा बैजनाथ को ज्ञापन । मप्र शासन और मंडी बोर्ड को सद्बुध्दि देने की प्रार्थना की-
आगर मालवा-
पिछले 5 दिनों से हड़ताल कर रहे आगर अनाज मंडी व्यापारियों की अभी तक सुनवाई ना होने से आंदोलनरत व्यापारीगण आज बाबा बैजनाथ की शरण में पहुंचे और प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराजसिंह चौहान को सद्बुध्दि देने के लिए एक ज्ञापन बाबा बैजनाथ के दरबार मे पेश किया है ।इसके पूर्व सभी व्यापारी आगर मंडी गेट से रेली निकालकर बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचे, और यंहा बाबा बैजनाथ को ज्ञापन देकर म.प्र. प्रशासन एवं मंडी बोर्ड को सद्बुद्धि देने की कामना की, ताकि मंडी ब्यापारियो की 11 सूत्रीय मांगो एवं अन्य समस्याओ का निराकरण हो सके ।
इस अवसर पर मंडी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश मित्तल, सचिव राजेश जैन, सरक्षक विजय कोठारी, गोविन्द गर्ग, गोविन्द अग्रवाल, जितेन्द्र जैन, संदीप खंडेलवाल, राहुल गर्ग, पंकज अग्रवाल, अश्विन जैन, ललित अग्रवाल आदि व्यापारी उपस्थित रहे-