पशुपालन विभाग में पदस्थ सहायक वर्ग-3 महेश मालवीय को कलेक्टर ने निलंबित किया । फर्जी भुगतानो को लेकर हुई कार्रवाही
आगर मालवा-
पशुपालन विभाग आगर, शाजापुर में पदस्थ सहायक वर्ग-3 महेश मालवीय को शाजापुर कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है ।
शाजापुर पशुपालन विभाग के डीडीओ कोड से फर्जी भुगतान पाए जाने पर कलेक्टर ने यह निलंबन की कार्रवाही की है ।
हम आपको बता दे कि गिरीश न्यूज़ ने 8 सितंबर को इस पूरी तरह गोपनीय रखी गई कार्रवाही का खुलासा करते हुए बताया था कि किस तरह आगर पशुपालन विभाग , सालरिया गोशाला एवं शाजापुर पशुपालन विभाग से सम्बंधित डीडीओ कोड को संचालित करते हुए महेश मालवीय के कुछ संदिग्ध भुगतानों को आयुक्त मप्र. कोष एवं लेखा विभाग ने पकड़ा है और उसके बाद फिर आयुक्त द्वारा संभागीय सयुक्त संचालक लोक एवं कोषा उज्जैन को महेश मालवीय द्वारा उपरोक्त तीनो डीडीओ कोड में किए गए संदिग्ध ट्रांजेक्शनों की जांच कर विधि अनुसार कार्रवाही करने के निर्देश दिए गए थे जिसकी प्रतिलिपि शाजापुर और आगर कलेक्टर को भी भेजी गई थी ।
उपरोक्त आदेश के बाद आगर मालवा एवं शाजापुर जिले में इस मामले में जांच करवाई गई है और प्रथम दृष्टया जो तथ्य सामने आए है उस आधार पर शाजापुर कलेक्टर द्वारा महेश मालवीय पर निलंबन की यह कार्रवाही की गई है । वहीं अभी आगर मालवा जिले में भी जांच अपने अंतिम चरणों मे है ।
इस प्रकरण को पूरी तरह समझने के लिए आप गिरीश न्यूज़ की इस लिंक को टच कर यह पूरी खबर देख सकते है –