ब्रेकिंग
नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस पर गो-अभ्यारण सालरिया में लगाया आँवले का पौधा। 58 करोड़ 9...

भव्य रूप में मनाया गया बाबा रामदेव का जन्मोत्सव । जय बाबारी की गूंज के साथ टिकोन में उमडी आस्था

आगर मालवा-
नलखेड़ा- तहसील के ग्राम टिकोन में बाबा रामदेव का जन्मोत्सव कार्यक्रम भव्य रुप से धूमधाम के साथ मनाया गया। आयोजन में हजारों की संख्या में रामदेव भक्तो ने भाग लेकर रामदेवजी के दर्शन कर अपनी मनोकामना की पुर्ति हेतु प्रार्थना की तथा भण्डारे का लाभ लिया । तहसील के कई ग्रामो में भी रामदेव जी का जन्मोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया । तथा सभी स्थानो पर निशान व झंडे के साथ रामदेवजी की झांकी सजा कर चल समारोह निकाले गये।
तहसील के ग्राम टिकोन में रवीवार को रामदेवजी का जन्मोत्सव कार्यक्रम धुमधाम से मनाया गया। रामदेव जी के स्थान (मंदिर) पर प्रातः हवन, पूजन व महाआरती का आयोजन हुआ। रामदेव धाम के गुरुजी द्वारा आरती कर भक्तो को आर्शीवाद प्रदान किया गया तत्पश्चात यहाॅ से झंडे व निशान का जुलूस ढोल. ढमाको व डीजे बैंड के साथ प्रारंभ हुआ। इसमें बाबा की गादी पर विराजीत शिवनारायणजी पाटीदार गुरुजी जिन्हे भक्त बाबा के नाम से भी सम्बोधित करते है वह भी अश्व पर सवार होकर भक्तो को आशीर्वाद देते हुए चल रहे थे।
जुलूस में भक्त बाबा रामदेव के जय.जयकारो से आकाश गुंजायमान करते हुवे नाचते गाते साथ चल रहे थे।
रामदेव जन्मोत्सव के इस भव्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, आगर, देवास, गुना, ग्वालियर, भोपाल, आष्टा, बड़नगर, सीहोर, नलखेड़ा, शुजालपुर बड़ोदिया, सहित महाराष्ट्र, दिल्ली , बॉम्बे व राजस्थान प्रांत से भी बड़ी संख्या में भक्त टिकोन पहुचे थे।
रामदेव मंदिरजी से प्रारंभ हुआ जुलूस बाबा के निवास स्थित रामदेवजी के स्थान पर पहुचाॅ जहाॅ पर निशान व झंडा चढाया गया। इसके बाद रामदेवजी की शोभायात्रा पुरे ग्राम में निकाली गई जो 3 घंटे तक ग्राम में भ्रमण के पश्चात रामदेवजी के स्थान पर पहुची जहां विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
रुणीजा जहां पर बाबा का मूल स्थान है ऐसा स्वरुप रविवार को रामदेव जन्मोत्सव पर टिकोन में दिखाई दे रहा था। चारो और से रामदेव भक्त बाबा के जयकारें व भजन कीर्तन करते हुवे कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आ रहे थे।

“पैदल पहुँचे भक्त”

बाबा रामदेव के जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कई बाबा के भक्त पैदल यात्रा करते हुवे टिकोन पहुचे। पैदल यात्रा में शामिल भक्त डीजे बैंड पर नाचते झुमते हुवे शामिल थे।

जन्मोत्सव के अवसर पर बाबा के दरबार की सजावट कर भक्तो ने वहाॅ श्रद्धा के फुल चढाये। बाबा के दरबार टिकोन में हजारों की संख्या में भक्तो ने आकर जन्मोत्सव में खुशियाॅ मनाई व प्रसादी ग्रहण की है-

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!