आम आदमी पार्टी पहुँची गांव खेड़ा नरेला । ग्रामीणों ने बताई स्कूल एवं सड़को की बदहाल स्थिति । ग्रामीणों द्वारा सुनवाई ना होने की बात पर आम आदमी पार्टी ने कही आन्दोलन करने की बात-
आगर मालवा-
इस बार आद आदमी पार्टी भी जिला आगर मालवा में अपनी जमीन तैयार करने में पूरी ताकत झोंक रही है । पार्टी के जिला अध्यक्ष बाबूलाल मालवीय इसके तहत हर उस गांव में जाने का प्रयास कर रहे है जहां व्यापक समस्याएं अभी भी मौजूद है और इसके बाद भी ग्रामीणो की सुनवाई किसी स्तर पर नही हो रही है ।
इसी के तहत आज आम आदमी पार्टी का एक दल जिला अध्यक्ष बाबूलाल मालवीय के नेतृत्व में ग्राम वासियो के आमंत्रण पर आगर मालवा विधानसभा क्षेत्र के गांव खेड़ा नरेला में पहुँचा और ग्राम वासियो को अरविन्द केजरीवाल के गारंटी कार्ड के बारे में बताते हुए गारंटी कार्ड का वितरण किया गया ।
ग्राम वासियो ने सुनाई अपनी आप बीती –
ग्राम वासियो ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को ग्राम के मुख्य रोड़ की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी ग्राम वासी गंदे कीचड़ युक्त रास्ते पर निकलने पर मजबूर हैं वहीं स्कूल भवन की दीवारों और छत पर लम्बी लम्बी दरारे और गन्दगी का आलम यह था कि स्कूल के किचन में चारो और गोबर और शराब की बोतल पड़ी हुई थी वहीं पड़ने वाले बच्चो और बच्चियों के लिए जो शौचालय बनाये गए थे उनके बारे में ग्रामीण बता रहें थे की वर्षों पहले बने इन शौचालयों को बच्चियों के उपयोग के लिए खोला नहीं गया हैं और सारी स्कूल के स्टूडेंट्स बाहर जंगल में शौच करने के लिए विवश हैं । गांव में शमशान भी नहीं बना हुआ हैं और शमसान तक जाने के लिए जो रास्ता हैं उस उस पर चलना भी एक भयावह सपने जैसा हैं कीचड युक्त रास्ते पर चलने के लिए लोगो को एक तरह से मजबूर किया जा रहा हैं आगे गांव वालो ने बताया की गांव में करीब 6 माह पूर्व बिजली का ट्रांसफार्मर जल गया था जिसे आज तक नहीं लगाया गया हैं जिसके कारण ग्राम वासी बहुत ही नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं बच्चे अक्सर बीमार रहते हैं गंदगी के कारण और शिक्षा व्यवस्था बिलकुल चौपट हो गई हैं सुविधाओं के आभाव में स्कूल पंहुचने का रास्ता अति खराब स्थिति में हैं जिसके कारण बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं.
ग्राम वासियो ने बताया की मुख्य जनपद पंचायत अधिकारी, कलेक्टर, मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद, सभी को बार बार आवेदन देने के बाद भी उपरोक्त समस्याओ का निराकरण नहीं हो पा रहा हैं ।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष बाबूलाल मालवीय ने समस्याओ के निराकरण का दिया ग्राम वासियो को आश्वासन
आगे जिला अध्यक्ष ने बताया की 20 सितंबर को ग्राम वासियो की समस्याओ के लिए आगर मालवा कलेक्टर महोदय से मुलाक़ात की जाएगी जिसमे ग्रामवासी भी साथ होंगे और अगर इसके बाद भी समस्याओ का निराकरण नहीं होता हैं तो पार्टी आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी ।
इस दौरान आदमी पार्टी के दल में RTI विंग जिला अध्यक्ष विकास शर्मा, यूथ विंग जिला उपाध्यक्ष होकम सिंह गुर्जर एवं जिला उपाध्यक्ष संजय मालवीय मौजूद रहे ।
वहीं ग्राम वासी विक्रम सिंह जी, दिलीप सिंह जी, बद्री सिंह जी, धीरप शर्मा, ईश्वर सिंह, शंकर सिंह, नरेंद्र सिंह जी, महेन्द्र सिंह, नेपाल सिंह जी, तोफान सिंहजी, दानु सिंह, लाल सिंह जी, श्रीपाल सिंह जी, भगवान सिंह जी, श्याम सिंह जी, घनश्याम जी, सुरेश सिंह जी, शम्भू सिंह, अनुराग सिंह चौहान, हाकम सिंह, कमल सिंह, नागु सिंह जी, दसरथ सिंह जी, प्रधान सिंह, प्रहलादसिंह आदि लोग शामिल थे –