प्रधानमंत्री के नाम बैंक क्रियोस्क संचालको ने दिया ज्ञापन । 5 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरी करने की मांग की गई
आगर मालवा-
जिले के बैंक मित्र संस्थाओं ( बैंक क्रियोस्क ) ने कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर आज प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन देते हुए अपनी पांच सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की है । वहीं यदि उनकी मांग जल्द पूरी नही की गई तो फिर उन्होंने जिला स्तर से प्रदेश स्तर तक आंदोलन करने की बात कही है –
बैंक मित्रों द्वारा जो पांच सूत्रीय मांगे की गई है उनमें
1. बैंक मित्रों को प्रायवेट लिमिटेड कम्पनीयों से अलग कर डारेक्ट बैंकों में समायोति किया जाए ।
2. बैंक मित्रों का कमीशन 0.50 प्रतिशत प्रतिलाख किया जावे।
3. बैंक मित्रों का 15 लाख का जीवन बीमा किया जावे, मृत्यु उपरान्त बैंक मित्र आई.
डी. परिवार के सदस्य के नाम की जावे ।
4. वर्ष 2014 कि घोषणा का लाभ 5 हजार दिलवाया जावे ।
5. बैंक मित्रो कि सुरक्षा हेतु कोई नया कानून बनाया जावे, जिससे हमारे मान-
सम्मान, जन-धन कि सुरक्षा हो सके –