आगर के उज्जैन रोड स्थित नवीन औद्योगिक क्षेत्र में आज से निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ । प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन किया था भूमि पूजन । इस औद्योगिक क्षेत्र में 240 उद्योग स्थापित होकर लगभग 3000 से 5000 लोगों को प्राप्त होगा रोजगार –
आगर मालवा-
आगर के उज्जैन रोड स्थित नवीन औद्योगिक क्षेत्र में आज से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ।
हम आपको बता दे कि नवीन औद्योगिक क्षेत्र उज्जैन रोड आगर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिनांक 14 सितंबर 2023 को बीना रिफाइनरी सागर से ऑनलाइन भूमि पूजन किया गया था इसी क्रम में आज दिनांक 27 सितंबर 2023 को एमपीआईडीसी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शैलेंद्र जैन, असिस्टेंट इंजीनियर सिंह, जूनियर इंजीनियर पंकज त्रिपाठी एवं वीआरएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के निलेश जी एवं लघु उद्योग भारती आगर से प्रदेश सचिव राजेश अरोड़ा ईकाइ अध्यक्ष ललित कोठारी, जयप्रकाश महेश्वरी कोषाध्यक्ष, जयेश जैन, अनूप सिंह परिहार, दीपक विश्वकर्मा, यशराज सिंह ठाकुर, बाबूलाल जी व्यास, बाबूलाल जी शर्मा, गोविंद जी यादव, विशाल पालीवाल, जितेंद्र जैन आदि सदस्य द्वारा नवीन औद्योगिक क्षेत्र के लिए आरक्षित 113 हेक्टेयर भूमि में से लगभग 29.5 हेक्टर भूमि पर मशीनों का पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया गया है । संभावना जताई जा रही है कि उक्त औद्योगिक क्षेत्र में 240 उद्योग स्थापित होकर लगभग 3000 से 5000 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा –