उपज की नीलामी ना होने से नाराज किसानों ने किया हंगामा । मंडी का मुख्य द्वारा बंद कर आज ही नीलामी की करने लगे मांग-
आगर मालवा-
आगर कृषि उपज मंडी में किसानों ने उनकी उपज की नीलामी ना होने से नाराज होकर आंदोलन शुरू कर दिया और मंडी के मुख्य द्वार को बंद कर उनकी उपज की नीलामी आज ही करने की मांग करने लगे । आंदोलनरत किसानों का कहना था वह दोपहर 2 बजे से आए है पर मंडी कर्मचारियो ने अभी तक उनकी उपज की बोली नही लगाई है और अब छह बजे नीलामी को बंद कर दिया है । वहीं उनकी बात सुनने के लिए किसी मंडी कर्मचारी के उनके पास नही पहुँचने से भी किसान अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे ।
किसानों का कहना था कि जब तक अंदर आए वाहनों की उपज नही तुलेगी तब तक वो मंडी का मुख्य द्वार बंद रखेंगे ।
वहीं मंडी व्यापारी और कर्मचरियों का कहना था कि मंडी में किसानों का अधिक माल आने से आज सुबह 11 बजे की जगह मंडी नीलामी कार्य 10 बजे ही शुरू कर दिया गया था और तभी से लगातार किसानों की उपज की बोली लगाई जा रही है जिसे नियमानुसार शाम छह बजे के बाद बंद कर दिया गया है क्योंकि शाम को किसानों की उपज सही तरह से नही दिखने से उपज का सही दाम तय करना काफी मुश्किल होता है इसके साथ ही उन्होंने कल सुबह और जल्दी नीलामी शुरू करने की बात कही ।
इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस कर्मी भी मंडी में पहुँच गए ।
इसके बाद किसानों में आपस मे हुई चर्चा के बाद आक्रोशित किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया-