जिला चिकित्सालय में नही थम रहा लापरवाहीयो का सिलसिला । रोज आ रही पैथोलॉजी विभाग से कर्मचारियो की मनमानी की शिकायतें । अब पीड़ित लोगों ने ही वीडियो बनाकर गिरीश न्यूज़ को भेजा-
आगर मालवा-
जिला चिकित्सालय का सिविल सर्जन कोई भी बन जाए पर वह अस्पताल की व्यवस्था सम्हालने में नाकाम ही सिद्द हो रहा है । लगता है जिसको भी सिविल सर्जन का चार्ज दिया जाता है उसकी खुद की पोल-पट्टी इतनी होती है कि वह अपने अधीनस्थों पर नकेल कसने में हमेशा ही अपने आपको असमर्थ पाता है ।
जिला चिकित्सालय का पिछले कई सालों का इतिहास उठाकर देख लीजिए इस अस्पताल में पिछले कई सालों में अस्पताल के कई प्रभारी बदले पर यहां नही बदला तो डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारियों की मनमानी और लापरवाही का ढर्रा ।
जहां एक और अस्पताल के कई डॉक्टरों का अक्सर अपनी ड्यूटी से नदारत रहना का सिलसिला डॉक्टरों की आपसी अंडर स्टैंडिंग से चलता रहता है वही अधिकांश नर्सिंग और अन्य सहयोगी स्टाफ भी अपनी मनमानी, लापरवाही और अवैध वसूली के लिए अपनी पहचान बना चुका है ।
अब जिला चिकित्सालय के पैथोलॉजी विभाग का नजारा ही देख लीजिए यहां किस तरह मरीज और उनके परिजन परेशान हो रहे है । यू तो रिपोर्ट देने का समय दोपहर 4.30 का है पर 5 बजने को आ रहे है पर कोई भी कर्मचारी यहां नही पहुँचा है और इस बीच बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजन इस लेब के बाहर खड़े हुए है । ऐसे में एक पीड़ित ने यहां का वीडियो बना कर गिरीश न्यूज़ को इस आशा के साथ भेजा है कि शायद यह वीडियो किसी ऐसे जिम्मेदार तक पहुँच जाए जो इस व्यवस्था में सुधार करने की भावना रखता हो –