गिरीश न्यूज़ का असर । जिला चिकित्सालय के पैथोलॉजी विभाग में रिपोर्ट देरी से बाटने का मामला *”पैथोलॉजी संचालित करने वाली कंपनी पीओसीटी साइंस हाउस ने रिपोर्ट वितरित करने वाले कर्मचारी सुमित कुमार की सेवा समाप्त की गई
आगर मालवा-
एक बार फिर गिरीश न्यूज़ का असर हुआ है । गिरीश न्यूज़ ने 4 अक्टूम्बर को एक न्यूज में बताया था कि किस तरह से जिला चिकित्सालय के पैथोलॉजी विभाग में रिपोर्ट देरी से बाटने पर वहां मरीज और मरीज के परिजन परेशान होते है और कमोबेश रोज ही यह स्थिति यहां बनती है ।
4 अक्टूम्बर को इसी तरह की स्थिति का एक वीडियो बनाकर एक मरीज के परिजन ने इसे गिरीश न्यूज़ को पहुचाया था ।
इसके बाद गिरीश न्यूज़ द्वारा चलाई गई खबर के बाद जिला चिकित्सालय में पैथोलॉजी संचालित करने वाली कंपनी पीओसीटी साइंस हाउस ने रिपोर्ट वितरित करने वाले कर्मचारी सुमित कुमार को सेवा से हटा दिया है ।
हालांकि सुमित कुमार ने गिरीश न्यूज़ को बताया है कि उसे बेवजह इस प्रकरण में फसाया गया है क्योंकि रिपोर्ट वेरिफाई करने वाली मेडम द्वारा रिपोर्ट समय से वेरिफाई ना करने से उस दिन रिपोर्ट वितरण करने में देरी हो रही थी । इसमें मेरी कोई गलती नही थी पर फिर भी मेरी सेवा समाप्त कर दी गई है जो सही नही है ।
गिरीश न्यूज़ ने 4 अगस्त को एक न्यूज़ में बताया था कि किस तरह आगर के जिला चिकित्सालय के पैथोलॉजी विभाग से लगातार लापरवाही और मनमानी की शिकायत आ रही है और इसको लेकर चलाए गए वीडियो में कुछ समय के लिए यह कर्मचारी सुमित कुमार भी दिखाई दे रहा था जो कह रहा था कि वह इस संबंध में कोई जवाब नही दे सकता है यदि आपको जवाब चाहिए तो अंदर चले जाइये –