सुसनेर विधायक ने एसपी के नाम दिया ज्ञापन । उनकी छवि धूमिल करने की मंशा से कुछ विरोधियों द्वारा एडिटेड एवं फर्जी वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप । सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने वालो पर सख्त कार्रवाही की मांग की –
आगर मालवा-
विगत कुछ दिनों से सुसनेर विधायक राणा विक्रमसिंह के 2 ऐसे वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है जो उनकी छवि को गहरा आघात पहुँचाने के लिए काफी है ।
चुनावी माहौल में वायरल हो रहे इन वीडियो में बताया गया है कि विधायक वीडियो कॉल पर एक लड़की और एक अन्य वीडियो में एक लड़के से कुछ इस प्रकार की चर्चा कर रहे जो उनके चरित्र पर सवालिया निशान खड़े करने के लिए काफी है ।
हालांकि अब विधायक ने इन वीडियो को एडिटेड और फेक बताते हुए पुलिस अधीक्षक आगर मालवा के नाम एक आवेदन दिया है और उसमें बताया है कि इस चुनावी माहौल में उनके कुछ विरोधी उनकी छवि को धूमिल करने हेतु इस प्रकार के एडिटेड और फेक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर रहे है अतः इन पर सख्त कार्रवाही की जाए और आगे से भी यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ भी आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में सख्त कार्रवाही की जाए –