कांग्रेस नें स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल। स्ट्रांग रूम में अनजान लोगों की आवाजाही एवं इंटरनेट बंद करने की मांग की
आगर मालवा:- कांग्रेस नें स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाएं हैं ।
वहीं जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया है कि स्ट्रांग रूम में रखी हुई ई ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित हैं एवं सख्त सुरक्षा के पहरे में है ।
आगर मालवा जिले की दोनों विधानसभा सीट आगर एवं सुसनेर के कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उठाए गए मुद्दों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नगर पालिका अध्यक्ष निलेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंसीलाल पाटीदार एवं अंकुश भटनागर ने पत्रकारों के सामने रखते हुए स्ट्रांग रूम में अनजान लोगों की आवाजाही एवं इंटरनेट बंद करने की मांग की हैं ।
कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि प्रशासन द्वारा ईवीएम और स्ट्रांग रुम सुरक्षा के कोई कड़े इंतजाम नहीं किए गए हैं स्ट्रांग रुम परिसर में लोगों की आवाजाही निरंतर जारी है। नियमानुसार परिसर में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा होता है परन्तु स्ट्रोंग रुम में लगातार इंटरनेट सुचारू रूप से जारी है।
इस दौरान पत्रकार वार्ता में शहर कांग्रेस अध्यक्ष रइस शेख, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष धानु सिंह बगड़ावत, नगर पालिका उपाध्यक्ष रउफ मुल्तानी, पार्षद कमल जाटव, NSUI जिला अध्यक्ष इमरान अली, कांग्रेस नेता हीरालाल यादव आदि उपस्थित रहे-