आगर के नवनियुक्त विधायक मधु गहलोत ने चुनाव जीतने के बाद की पत्रकारों से चर्चा। अगर विधानसभा में विकास करने के किया वादा
आगर मालवा-
आगर विधानसभा के नवनियुक्त विधायक भाजपा के मधु गहलोत ने अपनी विजय के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया है साथ ही आगर विधानसभा में उद्योग, बांध सहित अन्य विकास कार्य करने की बात कही है-