बछड़े की क्रूरता पूर्वक हत्या के बाद बड़ोद नगर में तनाव। आक्रोशित हिंदूवादी संगठनो ने किया सुभाष चौक पर चक्का जाम
आगर मालवा:-
बड़ोद नगर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा की गयी गौ माता के *बछड़े की क्रूरता पूर्वक हत्या*
आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों ने किया बड़ौद पुलिस थाने का घेराव
भारी संख्या में अन्य नगरवासी भी पहुँचे पुलिस थाने।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 4 आरोपियों को किया राउंड अप..
नगर वासियो ने आरोपियों पर कठोर कार्यवाही के साथ ही उनके मकानों को तोड़ने की माँग को लेकर किया सुभाष चौक पर चक्काजाम। पुलिस एवं प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति संभालने का कर रहा प्रयास –