आशा उषा कार्यकर्ताओं ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन। रुके हुए वेतन के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए दबाव ना डालने सहित कुल 6 सूत्रीय मांग ज्ञापन में की-
आगर मालवा-
आशा उषा कार्यकर्ताओं ने आशा उषा कार्यकर्ता महिला संगठन के बिना तले अपने रुके हुए वेतन एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए दबाव ना डालने सहित अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आज कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया है।
आशा-उषा कार्यकर्ताओं की मांग है कि –
1. आशा -उषा कार्यकर्ताओं को आयुष्यमान कार्ड बनाने के लिये बाध्य ना किया जाये।
2. आशा- उषा कार्यकर्ताओं को गैर विभागीय कार्य करने के लिए दबाव ना दिया जाये।
3. आभा आयडी बनाने के लिए आशा-उषा पर दबाव बनाने से रोका जाये।
4. विभाग में अधिकारी के द्वारा आशा-उषा कार्यकर्ता के साथ न्याय पूर्व व्यवहार करने सुनिश्चित किया जाये।
5. आशा-उषा कार्यकर्ताओं को रूके हुये जिलो में मोबाईल दिलाया जाये।
6. आशा-उषा कार्यकर्ता की प्रोत्साहन राशि का रुका हुआ भुगतान अतिशिघ्र करने की कार्यवाही करें।
इस दौरान बड़ी संख्या में आशा उषा कार्यकर्ता मौजूद रही