वाहन चालक को उसकी औकात बताने वाले कलेक्टर को हटाया गया। सीएम ने कहा हमारी सरकार गरीबों की सरकार, मैदानी अधिकारियों का यह लहजा बर्दाश्त योग्य नहीं। सुश्री ऋजु बाफना होगी शाजापुर की नई कलेक्टर-
शाजापुर –
एक वाहन चालक से उसकी औकात पूछने वाले शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने हटा दिया है।
मोहन यादव का कहना है कि मैदान में रहने वाले अधिकारियों का यह लहजा बर्दाश्त योग्य नहीं हैं। कोई भी हो उसके काम और भावना का सम्मान होना चाहिए।
हम आपको बता दें कि नए कानून के विरोध में वाहन चालक द्वारा किए जा रहे आंदोलन के बीच कल शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल ने जब वाहन चालकों की मीटिंग ली उस दौरान कलेक्टर चालको को कानून कायदे से आंदोलन करने की बात सख्त लहजे में समझाने लगे। इसी बीच एक ड्राइवर ने कलेक्टर से कहा कि अच्छे से बोलो इस पर शाजापुर कलेक्टर इस चालक पर इतना नाराज हो गए और बैठक के दौरान ही उसे यह बोल दिया कि तुम्हारी औकात ही क्या है ?
कलेक्टर ने चालक से कहा कि गलत क्या है? समझ क्या रखा है ? क्या करोगे तुम ? तुम्हारी औकात क्या है ? इसके बाद चालक ने कहा कि यही तो हमारी लड़ाई है, हमारी कोई औकात नहीं है।
कलेक्टर के नाराज होते ही कुछ समय के लिए मीटिंग हाल में सन्नाटा छा गया था और उसके बाद चालक ने माफी भी मांग ली थी ।
इस घटना के बाद ड्राइवर के साथ कलेक्टर के इस प्रकार के व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हुआ जिसके बाद प्रदेश के सीएम की तरफ से कलेक्टर को हटाने की यह कार्रवाई देखने को मिली है-