मंदिर और शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की राजस्व मंत्री को मिल शिकायत करने के बाद शिकायतकर्ता पर हुआ हमले का प्रयास। शिकायतकर्ता ने दिया थाने पर आवेदन
आगर मालवा-
नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में दर्शन करने आए राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के सम्मुख शासकीय एवं एक मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत के बाद अवैध कब्जे के आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता पर हमले के प्रयास का मामला सामने आया है इसके पश्चात शिकायतकर्ता कमल अग्रवाल ने नलखेड़ा थाने पर शिकायती आवेदन देखकर उन्हें सुरक्षा प्रदान करने और आरोपियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता कमल अग्रवाल द्वारा बताया गया कि मां बगलामुखी मंदिर में दर्शन करके लौट रहे राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को जब उन्होंने बताया कि नगर के शासकीय भुमि सर्वे क्रमांक 250 का अवैध रूप से नामांतरण कर दिया गया हैं वहीँ श्री ओकारेशवर् महादेव मन्दिर की जमीन पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कैलाश चंद्र सोनी नें भी अवैध रूप से कब्जा कर उस पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। शिकायत उपरांत राजस्व मंत्री ने उपस्थित तहसीलदार को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करनें के निर्देश दिए हैं ।
साथ ही शिकायतकर्ता कमल अग्रवाल द्वारा बताया गया है कि राजस्व मंत्री के जाने के बाद आरोपी कब्जाधारियों नगर परिषद नलखेडा के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद के द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौज की गई एवं वही मंदिर में रखे हुए एक धारदार इतिहास से हमला करने का प्रयास किया गया हैं।
इस संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा नलखेड़ा थाने पर भी एक शिकायत आवेदन देकर अपनी सुरक्षा एवं आरोपियों पर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
शिकायत शिकायतकर्ता का कहना है कि पूरा घटनाक्रम मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ हैं उसकी अगर जांच कराई जाए तो पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।
हम आपको बता दें कि शिकायतकर्ता कमल अग्रवाल एक दिन पूर्व ही इस संबंध में एक शिकायती आवेदन संभाग आयुक्त को भी दे चुके हैं –