शासकीय विद्यालय के शिक्षकों की अनूठी पहल। विद्यालय में खोली ईमानदारी की दुकान। यह है दुकान की विशेषता-
आगर मालवा-
शासकीय हाई स्कूल चांदनगांव में आज विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ईमानदारी की दुकान का शुभारंभ किया गया। इसमें विद्यार्थियों के उपयोग की सामग्री जैसे कॉपी , पेन पेंसिल रबर स्केच पेन शार्पनर आदि स्टेशनरी के समान तथा बिस्कुट चॉकलेट आदि सामान खाद्य पदार्थ के रखे गए हैं। यह पूर्ण रूप से ईमानदारी की दुकान रहेगी। विद्यार्थी अपनी आवश्यकता अनुसार सामग्री निकाल कर, उसके लिए निर्धारित कीमत की राशि गल्ले में डाल देंगे। विद्यार्थियों की डिमांड के आधार पर उन्हें अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जावेगी। इस ईमानदारी की दुकान के जरिए विद्यार्थियों में ईमानदारी का गुण विकसित किया जायेगा, तथा लंच टाइम में विद्यालय परिसर से बाहर भी नही जाना पड़ेगा।इस दुकान का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्रीमती ज्योति शर्मा एवं श्री राजेंद्र सिंह झाला करेंगे।
छात्राओं के लिए निशुल्क सेफ्टी पेड की व्यवस्था भी प्रारंभ की गई है।