कभी स्वयं जिस नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाओ प्रभारी रहे रिटायर्ड कर्मचारी की जमीन पर से ही अब नगर पंचायत नहीं हटा रही अतिक्रमण। प्रधानमंत्री से लेकर नायब तहसीलदार तक कर दी शिकायत पर नहीं हो पा रहा निराकरण –
आगर मालवा-
सोयत नगर पंचायत के रिटायर्ड कर्मचारी मांगीलाल पिता गंगाराम कुशवाह जो कभी स्वयं सोयत नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाओ प्रभारी रह चुके है और उस दौरान अनेक अतिक्रमण उन्होंने अपने कार्यकाल में हटवाए हैं पर रिटायर्ड होने के बाद अब यह स्थिति है कि उनकी जमीन पर एक महिला द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को ही वह नहीं हटा पा रहे हैं और इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री से लेकर नायब तहसीलदार तक लगभग सभी से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शिकायतें कर दी है पर दुर्भाग्य यह है कि अभी तक उनकी समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ है।
विडंबना यह है कि जिम्मेदार अधिकारीगण फरियादी मांगीलाल को उनकी समस्या का निराकरण क्यों नहीं हो पा रहा है इसका कारण भी नहीं बता रहे हैं।
इस पूरे प्रकरण में एक और जहां फरियादी मांगीलाल कह रहे हैं कि सीएमओ उनसे बात ही नहीं कर रहे हैं ना ही वह कोई कारण उन्हें बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर सोयत सीएमओ देवेंद्र कुमार वत्स का कहना है कि यह आपसी विवाद का मामला है और इसमें उन्होंने दोनों पक्षों को राजस्व न्यायालय में जाने की बात कही है-