ब्रेकिंग
विगत चार माह से फरार चल रहा कॉलोनाइजर संदीप बड़जात्या को आगर पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया। आगर की... प्रेस क्लब अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया हुई संपन्न, धीरप सिंह हाड़ा हुए निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत आगर के देवली पिपलोन गांव में हुआ विवाद। विवाद में लगे पत्थर, लाठी, तलवार चलाने और बंदूक से फायर करने... गृहमंत्री अमित शाह का जलाया गया पुतला। बाबा अंबेडकर साहब के खिलाफ की गई गलत टिप्पणी से नाराज है संगठ... आगर मालवा जिले में पहुंचे मुख्यमंत्री। 3520 करोड़ की 880 मेगावाट सौर परियोजनाओं के साथ ही 49.81 करोड... कल क्षेत्रवासी मुख्यमंत्री से करेंगे उज्जैन-झालावाड़ रेलवे लाइन को सिंहस्थ से पहले शुरू करवाने की मा... नलखेड़ा थाने के प्रभारी उप निरीक्षक ₹ 5000/- की रिश्वत लेते हुए ट्रैप। लोकायुक्त उज्जैन की कार्रवाई ... सुसनेर के पास A.C. बस पलटी। 6 वर्ष की बच्ची की मौत। 20 घायल। 8 को किया गया रेफर। कलेक्टर और एसपी पहु... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल आ रहे है आगर। तैयारी में जुटा पुलिस और प्रशासन। इस तरह रहेगी आयोजन स्थल... मलिक को अपने कार चालक से 2.60 लाख की उधारी वापस मांगना पड़ा महंगा, हुई हत्या, पुलिस ने आरोपी कार चाल...

अपनी राजशाही कार्यशैली के लिए क्षेत्र में चर्चित थाना प्रभारी गगन बादल पर गिरी गाज। पुलिस अधीक्षक ने किया लाईन अटैच। जैन समाज द्वारा निकाली जा रही श्री प्रभु राम की रैली में बेवजह विघ्न डालने के आरोप के बाद हुई कार्रवाई

आगर मालवा-
अपनी राजशाही कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहने वाले आगर थाना प्रभारी गगन बादल को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने लाइन अटैच कर दिया है।
मामला है आज आगर के सर्व समाज द्वारा कल अयोध्या में होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में बैंड बाजे के साथ बड़े उत्साह से नगर में निकाले जा रही रैली का।
गोपाल मंदिर से शुरू हुई यह रसीली जब बड़ोद दरवाजा होते हुए मालीपुरा और कसाई वाड़ा की और जाने लगी इस दौरान थाना प्रभारी गगन बादल ने रैली को उस और ले जाने से मना किया तब रैली में शामिल भक्तो ने कहा कि इस रैली का पहले से मार्ग तय है और इसके साथ ही सभी वर्ग का समर्थन हासिल है तथा सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से होगा और तब भी थाना प्रभारी ने उन्हें रैली उधर ले जाने से मना किया हालांकि थाना प्रभारी के मना करने के बाद भी रैली को उस मार्ग से ले जाया गया ओर रैली पूरी शांति के साथ निकल के गोपाल मंदिर पर समाप्त हो भी गई पर रैली के समापन के पश्चात थाना प्रभारी ने रैली में शामिल बेंड संचालक से कारवाई करने की बात करते हुए उसके बेंड को जप्त करने की बात कही। इसके बाद यह मामला गर्मा गया और थाना प्रभारी के इस आचरण से नाराज हिंदूवादी संगठन और जैन समाज के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंच गए और वहां पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह से थाना प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग करने लगे इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर इस प्रकरण में जांच करने की बात कही गई है-

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!