अपनी राजशाही कार्यशैली के लिए क्षेत्र में चर्चित थाना प्रभारी गगन बादल पर गिरी गाज। पुलिस अधीक्षक ने किया लाईन अटैच। जैन समाज द्वारा निकाली जा रही श्री प्रभु राम की रैली में बेवजह विघ्न डालने के आरोप के बाद हुई कार्रवाई
आगर मालवा-
अपनी राजशाही कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहने वाले आगर थाना प्रभारी गगन बादल को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने लाइन अटैच कर दिया है।
मामला है आज आगर के सर्व समाज द्वारा कल अयोध्या में होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में बैंड बाजे के साथ बड़े उत्साह से नगर में निकाले जा रही रैली का।
गोपाल मंदिर से शुरू हुई यह रसीली जब बड़ोद दरवाजा होते हुए मालीपुरा और कसाई वाड़ा की और जाने लगी इस दौरान थाना प्रभारी गगन बादल ने रैली को उस और ले जाने से मना किया तब रैली में शामिल भक्तो ने कहा कि इस रैली का पहले से मार्ग तय है और इसके साथ ही सभी वर्ग का समर्थन हासिल है तथा सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से होगा और तब भी थाना प्रभारी ने उन्हें रैली उधर ले जाने से मना किया हालांकि थाना प्रभारी के मना करने के बाद भी रैली को उस मार्ग से ले जाया गया ओर रैली पूरी शांति के साथ निकल के गोपाल मंदिर पर समाप्त हो भी गई पर रैली के समापन के पश्चात थाना प्रभारी ने रैली में शामिल बेंड संचालक से कारवाई करने की बात करते हुए उसके बेंड को जप्त करने की बात कही। इसके बाद यह मामला गर्मा गया और थाना प्रभारी के इस आचरण से नाराज हिंदूवादी संगठन और जैन समाज के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंच गए और वहां पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह से थाना प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग करने लगे इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर इस प्रकरण में जांच करने की बात कही गई है-