आर.बी. फिलिंग स्टेशन पर पहुंची जिला नापतोल अधिकारी।मशीनों की जांच की। शिकायत पर हुई कार्रवाई। पंप संचालक नें बताया इसे राजनीतिक खींचतान का नतीजा –
आगर मालवा-
सुसनेर के आगर रोड स्थित आर.बी. फिलिंग स्टेशन इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर आज जांच करने जिला नापतोल अधिकारी दीप शिखा नागले पहुंची और वहां कल सुसनेर अनुविभागीय अधिकारी मिलिंद ढोके को की गई एक शिकायत की जांच करते हुए ग्राहकों को पेट्रोल भरने वाली मशीनों की जांच की । हालांकि जांच में सभी मशीन आज सही पाई गई है पर इसके बाद भी सावधानी के तौर पर जिला नापतोल अधिकारी द्वारा दो मशीनों में से एक डीजल मशीन को सील कर दिया गया है ताकि इस मशीन की जांच मशीन की निर्माता कंपनी के इंजीनियर से करवा इसकी वास्तविक रिपोर्ट ली जा सके। हम आपको बता दें कि कल एक किसान ने अनुविभागीय अधिकारी सुसनेर मिलिंद ढोके को शिकायत की थी कि आगर रोड स्थित आर. बी. फिलिंग स्टेशन पर वह डीजल लेने गया तो डीजल उसे दी गई कुल मात्रा से डेढ़ लीटर कम निकला। इसके बाद एसडीएम के निर्देश पर आज जांच की कार्रवाई जिला नापतोल अधिकारी द्वारा की गई है। वहीँ आर. बी. फिलिंग सेंटर से जुड़े लोगो नें आरोपों को झूठा बताते हुए इसे राजनीतिक खींचतान का नतीजा बताया है उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान उनके परिजनों ने एक राजनीतिक पार्टी का समर्थन किया था उसी से नाराज होकर दूसरे पक्ष के लोग उनके खिलाफ झूठी शिकायत कर रहे हैं-