इस क्षेत्र को मिली बड़ी उपलब्धि। राज्य शासन द्वारा 15.81 करोड़ की लागत से नए आईटीआई की भवन को मंजूरी प्रदान की गई है
आगर मालवा-
आगर मालवा के बड़ोद क्षेत्र को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। राज्य शासन द्वारा 15.81 करोड़ की लागत से नए आईटीआई की भवन को मंजूरी प्रदान की गई है।
इस संबंध में राज्य मंत्री तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने आगर विधायक को संबोधित अपने एक पत्र मैं बताया कि रोज़गारमूलक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन कौशल विकास पर विशेष ध्यान दे रही है । आई.टी.आई. की स्थापना कौशल विकास के लिए नींव के पत्थर के समान है। राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक विकासखण्ड में कम से कम एक आई.टी.आई. अवश्य हो। विभाग अन्तर्गत जिला आगर मालवा के विकासखण्ड बडोद में नवीन आई.टी.आई. खोलने का संकल्प लिया गया था।
मुझे आपको अवगत कराते हुए प्रसन्नता है कि राज्य सरकार द्वारा विकासखण्ड बडोद, जिला आगरमालवा में 15.81 करोड़ रुपए की लागत से नवीन आई.टी.आई. की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस नवीन आई.टी.आई. में 6 ट्रेड्स के लिए वर्कशाप 60-60 सीटर बालक व बालिका छात्रावास एवं ट्रेड्स हेतु आवश्यक उपकरण भी प्रदान किए जायेंगे।
मुझे पूरा विश्वास है कि बडोद में आई.टी.आई. प्रारंभ होने से न केवल क्षेत्र की जनता, विशेषकर युवाओं की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी, बल्कि उन्हें कौशल के बल पर रोज़गार एवं स्व-रोज़गार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे-