पिछले दो वर्षों से आगर मालवा के जिला पंजीयन एवं उप पंजीयन कार्यालय की हालत दयनीय । नहीं ले रहा कोई जिम्मेदार गंभीरतापूर्वक इसकी सुध। शासन की वसूली पर असर साथ ही अपने कामों के लिए इधर-उधर भटक रहे आम लोग। अब विधायक नें गिरीश न्यूज़ से कहा जल्द ही करूँगा समस्या का हल-
आगर मालवा – जिले के पंजीयन कार्यालय लगभग पिछले दो वर्षों से एक प्रभारी अधिकारी के भरोसे चल रहा है और यह प्रभारी अधिकारी भी महीने में मात्र एक-दो दिन कुछ घंटे के लिए आगर कार्यालय में आकर अपने दायित्व का इति श्री कर लेती है ऐसे में जिले की वसूली एवं रिफंड का कार्य कई महीनो से अटका हुआ है।
जिला पंजीयन कार्यालय की प्रभारी अधिकारी का नाम ऋतंभरा द्विवेदी है एवं इनके पास उज्जैन का फुल फ्लैश चार्ज है वहीं आगर मालवा जिले कि यह प्रभारी जिला पंजीयक है। जब भी आगर मालवा जिले के निवासी कोई काम होने पर इनको कॉल करते है तो अक्सर इनका मोबाइल रिसीव नहीं होता है और यदि रिसीव होता भी है तो यह कहती है कि मैं उज्जैन में किसी मीटिंग में बैठी हूं एक-दो दिन में ही आगर आ रही हूं फिर आपका काम करती हूं पर इनका पिछला इतिहास उठा कर देखा जाए तो यह साफ है कि महीने में यह एक-दो बार से ज्यादा कार्यालय में उपस्थित नहीं रहती है वह भी कुछ घंटे के लिए ही। ऐसी स्थिति में आगर मालवा जिले के लोगों का काम पेंडिंग रह जाता है और उनके पास अपना मन मसोज के रह जाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता है।
वहीँ बात यदि उप पंजीयक कार्यालय की जाए तो यह भी अक्सर किसी प्रभारी के भरोसे रहता है और प्रभारी अधिकारी भी फिर मनमाने तरीके से आकर अपना कार्य करते हैं और इस आड़ में अवेद वसूली की शिकायतें भी लगातार प्राप्त होती रहती हैं।
अब आज की ही बात ली जाए तो जब हमारी टीम दोपहर 1:00 बजे जिला पंजीयन कार्यालय और उप पंजियन कार्यालय पहुंची तो दोनों जगह ताले लगे और आम आदमी भटकते हुए पाए गए। इन परेशान लोगों से गिरीश न्यूज़ नें चर्चा कर उनकी व्यथा जानी-
विधायक मधु गहलोत ने इस समस्या को लेकर कहा
इस बारे में जब गिरीश न्यूज़ द्वारा आगर विधायक मधु गहलोत से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में मामला आ गया है मैं जल्दी ही इस व्यवस्था को दिखाता हूं और किसी अच्छे अधिकारी की पोस्टिंग आगर में करवाता हूं-