21 फरवरी से भुख हड़ताल पर बैठेगी सेवामुक्त की गई महिला सफाईकर्मी। 80 हजार लेकर नौकरी पर रखने और फिर बेवजह नौकरी से हटाने को लेकर की गई शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाही ना होने से नाराज है महिला
आगर मालवा –
सोयतकलां नगर परिषद में जन सेवक के रूप में पदस्थ महिला सफाई कर्मचारी शर्मिला वाल्मीकि ने परिषद दरोगा राकेश छतरबिंद पर ₹80000 लेकर नौकरी पर रखने और फिर बेवजह नौकरी से निकल जाने का का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारीयों से लेकर नगर परिषद सीएमओ तक शिकायत की लेकिन शिकायत पर कोई जांच अथवा कार्रवाई न होने पर मंगलवार को महिला ने एक बार फिर अनुभागीय अधिकारी, उप तहसील कार्यालय, पुलिस थाना, व नगर परिषद में आवेदन देकर 21 फरवरी से भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है। महिला ने दिए आवेदन में बताया कि आठ नौ महा पूर्व नगर परिषद में सफाई कर्मचारी रखने की सूचना मिली थी। सूचना पर मेरे पति द्वारा नगर परिषद के दरोगा राकेश छतरबिंद से सम्पर्क किया। जिस पर दरोगा ने ₹80000 रु लेकर नौकरी पर रखने कि बात तय हुई। कुछ दिनो बाद मेरे पति ने दरोगा को 80 हजार रुपए दिए जिसके बाद मुझे नौकरी पर रखा । लेकिन जब मेरे घर पर आवश्यक कार्य आ जाने के कारण मुझे अवकाश की जरूरत पड़ती थी तब मुझसे दरोगा द्वारा रुपए की मांग की जानें लगीं। दरोगा को जब मैने रुपए देने से मना किया तो मुझे नौकरी से बिना सूचना दिए ही निकाल दिया।
अब महिला ने दोबारा से नौकरी पर रखने की मांग करते हुए 21 फरवरी से नगर परिषद के सामने भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है।
इनका कहना है –
महिला की शिकायत प्राप्त हुई थी। मेरे द्वारा राकेश दरोगा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है । जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
देवेंद्र वत्स नगर परिषद सीएमओ सोयतकलां