ब्रेकिंग
मलिक को अपने कार चालक से 2.60 लाख की उधारी वापस मांगना पड़ा महंगा, हुई हत्या, पुलिस ने आरोपी कार चाल... आगर मालवा पुलिस को मिली सफलता, घर में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 80,000 रुपये नकद व आरोपी गिरफ्तार राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए आगर मालवा के वीर शहीद बद्रीलाल यादव । अंतिम यात्रा में प्... कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल_तुलावटी संघ के बीच हम्माली दर विवाद का हुआ समाधान । अब दीपावली... अध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर नगर परिषद के विकास को रोकने का आरोप । पार्षद दल ने कल... आगर कृषि उपज मंडी के हम्माल_तुलावटी संघ ने रोका व्यापारियों का काम । हम्माली बढ़ाने की मांग। एसडीएम ... मछली पालन करने से रोक रहे दबंग । पट्टे पर मिले तालाब में भी मछुआ सहकारी समिति नहीं कर पा रही मछली पा... नगर पंचायत सफाई कर्मचारी ने सीएमओ के चेंबर में सीएमओ के सामने गटका ज़हर । मचा हड़कंप सरकारी भूमि पर नगर पंचायत के कर्मचारी ने बनाया दो मंजिला पक्का मकान । राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार को... दशहरे का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । यहां जन सहयोग से बनाए गए 35 फीट के रावण पुतले का किया ग...

नगर पंचायत में 80 हजार लेकर नौकरी पर रखने और फिर बेवजह नौकरी से हटाने के आरोप पर हुए जांच के आदेश। जांच आदेश के बाद अब दूसरा पक्ष भी हुआ सक्रिय। दरोगा के साथ ही अन्य कई सफाई कर्मियों ने दरोगा का बचाव करते हुए महिला के आरोपो को झूठा बताया। दरोगा के खिलाफ कार्रवाई होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

आगर मालवा-
सोयतकला नगरपरिषद में जनसेवक के रूप में पदस्थ महिला सफाई कर्मचारी शर्मिला वाल्मीकि ने परिषद के दरोगा राकेश छतरबिंद पर ₹80 हजार रुपए लेकर नौकरी पर रखने व अवकाश मांगने पर दारोगा द्वारा रुपए की मांग करने और रुपए नहीं देने पर फिर नौकरी से निकाल दिए जाने का आरोप लगाया है ।‌ आरोप के बाद जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर ने इस प्रकरण की जांच परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण पवन कुमार फुलफकीर को दी है।

इसके बाद अब प्रकरण में दूसरा पक्ष भी सक्रिय हो गया है और दूसरे पक्ष के स्वयं दरोगा एवं अन्य सफाई कर्मी विश्राम गृह पहुंचे व आरोप लगाने वाली महिला सफाईकर्मी शर्मिला वाल्मीकि द्वारा लगाए गए आरोपो को झूठा बताया । सफाई कर्मचारियों ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद में सफाई कर्मचारी के रूप में पूर्व में पदस्थ शर्मिला वाल्मीकि को परिषद दरोगा राकेश छतरबिंद ने नोकरी से नहीं हटाया। बल्कि हम सभी सफाई कर्मचारियों के द्वारा 16 दिसंबर को नगर परिषद सीएमओ के नाम एक ज्ञापन सोपकर शर्मिला वाल्मीकि को हटाने की मांग की थी । कर्मचारियों ने आगे बताया कि महिला ड्यूटी के दौरान वीडियो( रील) बनाकर इंस्टाग्राम ,फेसबुक , व्हाट्सएप्प सहित अन्य प्लेटफॉर्म (सोशल मीडिया) पर शेयर करती है। जिससे हमें शर्मिंदा होना पड़ता है। शर्मिला वाल्मीकि इसके पूर्व भी परिषद के ही दरोगा राकेश छतरबिंद पर प्राणघातक हमला भी कर चुकी है। दरोगा द्वारा हमें आज तक परेशान नहीं किया गया है न हीं हमसे नोकरी के नाम पर रुपए लिए और न हीं अवकाश मांगने पर हमसे रुपए की मांग की जाती है। महिला द्वारा लगाए गए आरोप सभी झूठे हैं।
यदि राकेश दरोगा के ऊपर कोई कार्रवाई की जाती है तो हम सफाई कर्मचारी काम बन्द कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

अब सवाल यह भी है कि जब सफाई कर्मियों ने सीएमओ को  आवेदन देकर आरोप लगाने वाली महिला कर्मचारियों को हटवाया था तो फिर नगर पंचायत के सीएमओ देवेंद्र वत्स अभी तक हमसे यह क्यों कह रहे थे की सफाई कर्मी आरोपी महिला को सेवा से नहीं हटाया गया है। प्रकरण में जरूर कुछ पेंच है नहीं तो इस तरह का  धुँआ यूं ही नहीं उठा करता है

इनका कहना-

महिला द्वारा मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं । महिला मुझे ब्लैकमेल कर झूठे आरोपों में फसना चाहती है। महिला के पास यदि मेरे खिलाफ कोई सबूत हो तो वह साबित करके बताएं मे सजा के लिए तैयार हूं।

राकेश छतरबिंद दरोगा नगर परिषद सोयतकला

परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण करेंगे अब प्रकरण में जांच-

 परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण पवन कुमार फुलफकीर ने गिरीश न्यूज़ को  बताया कि उन्हें प्रकरण में जांच प्राप्त हुई है वह अभी बाहर है और जल्द ही आगर आएंगे और इसके बाद आवेदन पर अपना जांच प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्य को प्रेषित करेंगे।

आरोप लगाने वाली महिला कर्मचारी के सोशल मिडिया में डाले विडिओ –

यह शिकायती आवेदन दिया है अन्य सफाई कर्मियों नें

राकेश छतरबिन दरोगा सोयत नगर पंचायत नें बताया आरोपी को झूठ और एक साजिश

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!