ग्राम गरबड़ा में चल रही भागवत महापुराण कथा में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय चुनाव समिति के सदस्य सतनारायण जटिया, राज्य कर्मचारी कल्याण आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रमेश चंद्र शर्मा। अतिथियों ने आयोजक तूफान सिंह गड़बड़ा को दी बधाई –
आगर मालवा –
आज ग्राम गरबड़ा में चल रही भागवत महापुराण का चौथे दिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय चुनाव समिति के सदस्य सत्यनारायण जी जटिया, राज्य कर्मचारी कल्याण आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रमेश चंद जी शर्मा एवं उज्जैन जिले के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष मदन जी सांखला कथा में सम्मिलित हुए।
स्वर्गीय श्रीमती सावित्री मिश्रा के पुण्यतिथि के अवसर पर चल रही भागवत महापुराण में सतनारायण जटिया ने पहुंचकर सावित्री मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही व्यास पीठ पर विराजमान पंडित सुनील कृष्ण व्यास जी उज्जैन वाले का स्वागत सम्मान किया एवं कार्यक्रम के आयोजन तूफान सिंह चौहान गरबड़ा, पंडित राजेंद्र प्रसाद मिश्रा के द्वारा जटिया जी, मदन जी सांखला एवं रमेश चंद शर्मा का साफा, शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मान किया गया।
सतनारायण जटिया ने आयोजन मैं आई जनता को संबोधित करते हुए भागवत महापुराण के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं भागवत में आने के लिए सुनने के लिए सभी से आग्रह किया एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा रामलाल के मंदिर निर्माण की भी चर्चा की गई। जटिया जी ने नंद बाबा, यशोदा मैया को भी बहुत-बहुत बधाई दी एवं कार्यक्रम के आयोजक तूफान सिंह चौहान गरबड़ा को इस कार्यक्रम की लिए सराहना की एवं सावित्री मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर आसपास से पधारे काफी संख्या में नागरिक एवं माता बहने उपस्थित रहे किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, खजूरी के सरपंच मेहरबान सिंह जी एवं डाबला पिपलोन के पूर्व सरपंच कमल सिंह पटेल ईश्वर सिंह जी मेरे खेड़ी नारायण सिंह जी सिसोदिया एवं गांव के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे कृष्ण जन्म उत्सव के समय यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजन तूफान सिंह चौहान गरबड़ा ने दी है-