लगभग 300 क्विंटल चावल जप्त। पीडीएस योजना के चावल होने की आशंका। धंधे से जुड़े लोग हुए घटनास्थल से फरार
आगर मालवा जिले में प्रशाषन ने कार्यवाही करते हुए शासकीय योजना का गरीबो को मिलने वाला चावल जप्त किया है। करीब 300 क्विंटल से ज्यादा चावल को जप्त किया गया। चावल की कालाबाजारी की सुचना पर खाद्य, राजस्व विभाग सहित पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। टीम को देवली मार्ग स्थित निजी गोदाम के बाहर एक ट्रेक्टर ट्राली में भरा चावल मिला था, टीम को देखकर वहां मौजूद लोग भाग गए। जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने गोदाम का ताला तोड़कर उसमें रखा सैकड़ो क्विंटल सरकारी चावल जप्त किया। फिलहाल इन चावलों की कालाबाजारी की आशंका के चलते गोदाम को सील किया गया है व ट्रेक्टर को भी जप्त किया गया है। कार्यवाही के दौरान आगर तहसीलदार व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सहित कोतवाली पुलिस मौजूद रही-