अब धरने पर बैठी सफाई कर्मी। शिकायती आवेदन पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से धरने पर बैठी महिला कर्मचारी
आगर मालवा-
दरोगा तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते जैसे नारेबाजी के साथ बुधवार 11 बजे नगर परिषद के सामने सफाई कामगार शर्मीला वाल्मीकि धरने पर बैठ गई। इस दौरान उन्होंने दिनभर नारेबाजी की।
महिला का कहना है कि जब तक राकेश छतरबिंद पर कार्रवाई नहीं होती तब तक वह आमरण अनशन पर बैठी रहेंगी।
ज्ञात हो कि नगर परिषद के दरोगा राकेश छतरबिंद पर महिला ने ₹ 80 हजार रुपए लेकर नौकरी पर रखने व 8 माह बाद बेवजह बिना सूचना दिए नौकरी से हटा दिए जाने का आरोप लगाया था । जिसके बाद से ही महिला ने लगातार उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज महिला बुधवार को नगर परिषद के सामने धरने पर बैठ गई है।
सोमवार को हुई जांच
पिछले दिनों नगर परिषद में शर्मिला वाल्मीकि ने नगर परिषद सीएमओ देवेंद्र वत्स को आवेदन देकर राकेश छतरबिंद पर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके आधार पर नगर परिषद सीएमओ देवेंद्र वत्स ने एक जांच दल गठित किया। जांच दल द्वारा सोमवार को राकेश छतरबिंद व महिला सफाई कर्मचारी शर्मिला वाल्मीकि के आरोपों की जांच की। लेकिन शर्मिला वाल्मीकि स्थानिय जांच दल से संतुष्ट नहीं है।
इनका कहना है –
जांच दल का मेरे पास प्रतिवेदन नहीं आया है। प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
देवेंद्र वत्स नगर परिषद सीएमओ सोयतकलां