स्काउटिंग बच्चों को देती है सुनागरिक बनने की शिक्षा। विश्व चिंतन दिवस पर एकीकृत शासकीय माध्यमिक बालक विद्यालय छावनी में हुआ आयोजन
आगर मालवा –
स्काउटिंग बच्चो की सुनागरिकता की शिक्षा है यह बात विश्व चिन्तन दिवस पर स्काउट के जिला मुख्य आयुक्त सत्यनारायण शर्मा द्वारा बच्चो को संबोधन में कही गई। विश्व चिंतन दिवस 22 फरवरी को स्काउट के जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला कमिश्नर रामगोपाल शर्मा के निर्देशानुसार स्काउट के संस्थापक लार्ड और लेडी बेडेन पावेल के संयुक्त जन्मदिवस पर सभी स्तरो पर मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर एकीकृत माध्यमिक विद्यालय छावनी आगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवम बेडेन दंपति के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया जिसके पश्चात भारतीय परंपरा के अनुसार अतिथियों का स्कार्फ पहना कर स्वागत किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा,विशेष अतिथि श्रीमती किरण सक्सेना ,राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर्स भेरूलाल ओसारा की गरिमामय उपस्थिति रही जिसके पश्चात जिला संगठक आयुक्त श्रीमती अनुभूति सिंह द्वारा चिंतन दिवस के अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि हम अपने युवाओं को उस दृष्टि कोण पर विचार करने की शपथ लेने के लिए प्रोत्साहित करते है जिसका वर्णन बेडेन पावेल ने उत्साह से किया था। हम शांति और मित्रता से एकजुट युवाओं को एक साथ लाने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते है। सहयोग के क्षेत्र मे काम करते हुए एक दूसरे का समर्थन पर प्रकाश डाला गया जिसके पश्चात सभी उपस्थिति सदस्यों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया जिसमे प्रातः स्मरणीय,गुरुवंदना,सरस्वती वंदना,हरदेश में तू,व्यक्तिगत प्रार्थना का गायन किया गया जिसके पश्चात सर्फ स्मार्ट के राष्टीय ट्रेनर्स भेरूलाल ओसारा द्वारा बच्चो को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया।
कार्यशाला में स्कूल के 89 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा विशेष अतिथि श्रीमती किरण सक्सेना द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चो को सकारात्मा गुणों को विकसित करने की बात कही इस अवसर पर समाप्ति पर मैसेज ऑफ पीस का गेम कराया गया जिसमें बच्चो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया कार्यक्रम का संचालन भेरूलाल ओसारा द्वारा किया गया इस अवसर पर संस्था से श्रीमती विनीता एंथोनी, श्रीमती रेखा जैन, श्रीमती मधुलता मंडेरिया की गरिमामय उपस्थिति रही –