ब्रेकिंग
नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस पर गो-अभ्यारण सालरिया में लगाया आँवले का पौधा। 58 करोड़ 9...

नई-नई विकसित हो रही कॉलोनी में प्लांट ख़रीदे जरा सोच समझकर। अब इस कॉलोनी के रहवासी अंधेरे में रहने को मजबूर। पानी भी डलवाना पड़ रहा है टैंकरो से। परीक्षा के समय रह वासियों के सामने खड़ी हुई बड़ी समस्या

आगर मालवा-
यदि आप भी नई विकसित हो रही कॉलोनी में प्लाट खरीदने जा रहे हैं तो फिर यह खबर आपके काम की है क्योंकि किसी भी नई विकसित हो रही कॉलोनी में प्लाट खरीदने के पहले कॉलोनाइजर द्वारा दिए गए आश्वासन के आधार पर ही आप प्लांट ना खरीद लें बल्कि अपने स्तर पर इस आश्वासन की पूरी जांच पड़ताल कर ले ताकि भविष्य में आपको किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है आ गर की नव विकसित हो रही कॉलोनी ईडन गार्डन में मास्टर कॉलोनी के नजदीक स्थित इस कॉलोनी में पिछली 2 रातो से यहां के रहवासी अंधेरे में रहने को मजबूर है और ऐसे समय जब बच्चों की परीक्षाएं चल रही है उनके सामने बड़ी समस्याएं खड़ी हो गई है।
रहवासियों का कहना है कि प्लाट बेचते समय कॉलोनाइजर संदीप बढ़जात्या ने कई तरह के आश्वासन दिए थे पर वे सब अधूरे हैं इसके साथ ही वे कॉलोनी में नल एवं स्थाई बिजली कनेक्शन की व्यवस्था भी नहीं कर रहे हैं और साथ ही जब वह बिजली के लिए रूपोंयों की मांग करते हैं तो हम उनके द्वारा मांगे गए रूपयों को भी दे देते हैं पर इसके बाद भी उनके द्वारा कॉलोनी का बिजली कनेक्शन कटवा दिया गया है ऐसे में अब हम अंधेरे में रहने को मजबूर हैं और परीक्षा के समय हमारे बच्चों की पढ़ाई भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। वही पानी भी हमें टैंकरों से डलवाना पड़ता है।
कॉलोनाइजर संदीप बड्जत्या नें गिरीश न्यूज़ को बताया कि उन्होंने स्थाई विद्युत कनेक्शन के लिए सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली है और अब वह प्लाट धारकों से ₹ 25 स्क्वायर फीट प्लाट के हिसाब से रूपयों की मांग कर रहे हैं जो प्लाट धारक देने को तैयार नहीं है ऐसे में स्थाई कनेक्शन की व्यवस्था नहीं हो रही है जिसके चलते विद्युत विभाग द्वारा कॉलोनी का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है यदि कॉलोनी वासी ₹25 स्क्वायर फीट के हिसाब से राशि दे तो वह उनके यहां स्थाई मीटर लगवा सकते हैं जिसके बाद यह सारी समस्या दूर हो जाएगी।
वहीँ प्लाट धारकों का कहना है कि जब रजिस्ट्री की गई थी तो उस समय ₹10 स्क्वायर फीट के हिसाब से बिजली कनेक्शन के लिए राशि देनें का कहा गया था पर अब कॉलोनाइजर ₹25 स्क्वायर फीट मांग रहा हैं जो कि गलत है।
रहवासियों का यह भी कहना है कि उन्होंने अपनी समस्या के लिए अधिकारियों को भी जनसुनवाई में आवेदन दिया है पर अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से यह गंभीर स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। अब यदि जल्द उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया तो वह फिर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे-

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!