महाशिवरात्रि पर बैजनाथ मंदिर के समीप एक दिन दुकान लगाने वालों से मैनेजर वसूल रहा ₹1000। पत्रकारों के हस्तक्षेप के बाद एसडीएम ने दिए ₹200 लेने एवं लिए गए अतिरिक्त रूपयों को वापस करने के निर्देश
आगर मालवा-
बाबा बैजनाथ समिति के मैनेजर द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर दुकान लगाने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों से भी 1000-1000 रू की राशि वसूलने पर दुकानदारों ने अपनी पीड़ा कुछ स्थानी पत्रकारों के सामने रखी। शिकायत मिलने पर जब पत्रकार घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां दुकानदारों नें अपनी समस्या पत्रकारों के सामने रखते हुए बताया कि वह बहुत छोटे दुकानदार है और मात्र एक दिन की दुकान लगाने के लिए उनसे ₹1000 लिए जा रहे हैं जबकि सुविधा के नाम पर सिर्फ दो लाइट के अलावा अन्य कोई व्यवस्था यहां पर दिखाई नहीं दे रही है। इस तरह से छोटे दुकानदारों का शोषण करना गलत है। वहीँ इस मामले में पत्रकारों द्वारा अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि उनकी ओर से ऐसे कोई निर्देश नहीं दिए गए थे। मैनेजर द्वारा उसकी स्वयं की मर्जी से ही दुकानदारों से ₹1000 की रसीद ली जा रही थी। दुकानदारों द्वारा जब मंदिर पहुंचे एसडीएम के पास पहुंचे और मैनेजर की शिकायत की तो एसडीएम ने तत्काल निर्देश दिए कि दुकानदारों से जो ज्यादा रुपए लिए गए हैं उन्हें वापस किया जाए और सभी फुटकर व्यापारियों से ₹200 की रसीद ही ली जाए। इस दौरान मंदिर प्रबंधन समिति के मैनेजर और दुकानदारों के बीच विवाद की स्थिति भी निर्मित हो गई-