विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज का गेट बंद किया आंदोलन। अतिथि शिक्षक के द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर आक्रोशित है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता। आंदोलन में शिक्षक के स्थानांतरण की मांग की
आगर मालवा-
आगर नेहरू महाविद्यालय में पदस्थ जूलॉजी डिपार्टमेंट की अतिथि शिक्षक सुजीता कलेरा के आचरण से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज महाविद्यालय का गेट बंद कर आंदोलन आंदोलन शुरू कर दिया।
विद्यार्थी परिषद की मांग है कि दोषी अतिथि शिक्षक का जल्द से जल्द यहां से स्थानांतरण किया जाए।
विद्यार्थी परिषद के आगर नगर मंत्री विनोद कटारिया ने बताया कि मेडम सुजीता कलेरा द्वारा विद्यार्थियों के साथ लम्बे समय से अभद्रता, दादागिरी की जा रही है वहीँ जब आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मेडम से बात करने पहुचे तो मेडम द्वारा कार्यकर्ताओं को उनके सामने रखी पानी की बोतल उठाकर मारने का प्रयास किया व कार्यकर्ताओं से अति अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया। मैडम का यह व्यवहार लगभग प्रत्येक विद्यार्थियों के प्रति रहता है। विद्यार्थी परिषद ने मेडम के इस रवैये के खिलाफ कॉलेज कैंपस में प्रदर्शन कर कॉलेज प्राचार्या को पूरा विषय बताया और मेडम के इस दुर्व्यवहार के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए शासन से जल्द से जल्द स्थानांतरण की मांग की है। साथ बताया कि जल्द से जल्द यदि इस समस्या का निराकरण नही हुआ तो विद्यार्थी परिषद आगे उग्र आंदोलन करेगी। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता, छात्र- छात्राये एवं मालवा प्रांत के प्रांत सहमंत्री अर्जुन यादव उपस्थित रहे।
वहीं इस घटनाक्रम को लेकर जब हमने आरोपी अतिथि शिक्षक से संपर्क कर उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने मीडिया में अपना पक्ष रखने से इनकार करवा दिया हैं –