कॉलेज की शिक्षिका द्वारा छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय पहुंचे अतिरिक्त संचालक शिक्षा विभाग उज्जैन को दिया ज्ञापन। दोषी शिक्षिका के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
आगर मालवा-
आगर की नेहरू विद्यालय में जूलॉजी की अतिथि शिक्षिका सुजीता कालेरा द्वारा छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में पहुंचे अतिरिक्त संचालक शिक्षा विभाग उज्जैन को ज्ञापन देते हुए दोषी शिक्षिका के खिलाफ की कार्रवाई की मांग की हैं।
छात्रों ने ज्ञापन में बताया कि महाविद्यालय में पदस्थ अतिथि शिक्षक डॉ सुजीता कलेरा द्वारा विद्यार्थियों के साथ लम्बे समय से अभद्रता दादागिरी की जा रही हैं। वही जब कल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जब मेडम से बात करने पहुंचे तो मेडम द्वारा उन्हें उनकी टेबल पर रखी पानी की बोतल उठाकर मारने का प्रयास किया गया व गाली गलौच की गयी।
लगभग इसी तरह का व्यवहार मेडम का प्रत्येक विद्यार्थियों के प्रति रहता है। विद्यार्थी परिषद ने मेडम के इस रवेय्ये के खिलाफ कॉलेज कैंपस में प्रदर्शन कर कॉलेज प्राचार्या को पूरा विषय बताया और मेडम के उपर इस दुर्व्यवहार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की, परन्तु समस्या का हल नही हुआ । अगर आने वाले दिनो में किसी भी प्रकार की विद्यार्थी के साथ में कुछ हानि होती है तो समस्त जवाबदारी शा. नेहरू महाविद्यालय प्राचार्य की रहेगी ।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि मेडम के इस दुर्व्यवहार के खिलाफ उचित कार्यवाही जल्द से जल्द हो और मेडम का स्थानांतरण करवाए नही तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने को बाध्य रहेगी-