प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को संबोधित लिखित पत्र के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें बदनाम करने का मामला। भाजपा जिला अध्यक्ष चिंतामण राठौर ने कार्यकर्ताओं के साथ दिया कांग्रेस जिला अध्यक्ष बंसीलाल पाटीदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने का आवेदन। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कही यह बात
आगर मालवा
आज मंगलवार की शाम भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामण राठौर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुसनेर थाने में पहुँचकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बंसीलाल पाटीदार के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र में कांट छाट एवं फोरजरी कर मन घड़ंत झूठी बाते लिखकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देश के प्रधानमंत्री की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने एवं आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित आईटी धाराओं में प्रकरण दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया हैं । इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के विरूद्ध नारेबाजी भी की।
साथी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि आगर पुलिस उचित कार्यवाही नही करती है तो भाजपा आंदोलन करेगी।
वही सुसनेर थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि उन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओ ने थाने में आकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के विरुद्ध आवेदन दिया है जिसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष बंसीलाल पाटीदार मैं गिरीश न्यूज़ को बताया कि वह कभी भी किसी के पत्र की एडिटिंग नहीं करते हैं हां कहीं से आया होगा तो वह गलती से कभी शेर हो गया होगा।
इस दौरान सुसनेर पुलिस थाने पर आवेदन देते समय भाजपा के कार्यकर्ताओं में मंडल अध्यक्ष सुसनेर सजनसिंह कलारिया, सोयत मण्डल अध्यक्ष मोहनसिंह गूंदलावदा, मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कांवल, विधानसभा विस्ताररत सुशील चंदेल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी, भाजपा जिला महामंत्री डॉक्टर गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ विष्णु भावसार, मण्डल महामंत्री पवन शर्मा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी मौजूद रहे-