पत्रकार पर प्रकरण दर्ज करवाने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पर भी हुआ प्रकरण दर्ज। पत्रकारों के पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद हुई कार्यवाही
आगर-मालवा
विभिन्न अनियमितताओं से घिरे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मनोज शर्मा द्वारा पत्रकार को धमकाए जाने और फिर आगर पुलिस द्वारा पत्रकार पर ही झूठा प्रकरण दर्ज करने के मामले में पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिला था और कार्यवाही की मांग की थी उसके बाद कोतवाली पुलिस द्वारा कर्मचारी के विरूद्ध भी आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धीरप हाड़ा पिता भगवतीप्रसाद हाड़ा द्वारा 22 मार्च को कोतवाली थाने पर एक आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया था कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सहायक ग्रेड-3 मनोज शर्मा द्वारा उस पर शिकायती आवेदन वापस लेने तथा झुंठे कैस में फसा देने की धमकियां देते हुए जान से मारने की धोंस दी गई हैं पर पुलिस ने पत्रकार के इस आवेदन को गंभीरता से ना लेते हुए कर्मचारी मनोज शर्मा द्वारा बाद में थाना कोतवाली पर दिए गए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पत्रकार के खिलाफ ही झूठा प्रकरण दर्ज कर लिया था। आगर पुलिस की इस करवाई से नाराज पत्रकार संगठन के पत्रकारों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह से मिलकर पूरे घटनाक्रम से उन्हें अवगत कराया था जिसके बाद धीरव हाडा द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस ने जांच उपरांत मंगलवार को मनोज शर्मा के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है-