ब्रेकिंग
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की प्रताड़ना से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आगर मालवा प्रांत ने दिया... नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ...

नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट। मुख्य मार्ग से ठेले वालो को हटाने के दौरान हुई घटना। आक्रोषित कर्मचारियों ने सीएमओ और थाने पर दिया आवेदन।

आगर मालवा –

नगर पंचायत नलखेड़ा के कर्मचारियों के साथ तीन ठेले वालों ने उस समय गाली गलौज व मारपीट कर दी जब वह सीएमओ के निर्देश पर सब्जी फल विक्रेताओ को समझाइए देकर उनके ठेले मुख्य मार्ग से हटाकर पूर्व निर्णय अनुसार इन्हे पुराने न्यायालय परिसर में लगाने का अनुरोध कर रहे थे।
अपने साथ हुई इस गाली गलोच और मारपीट से आक्रोषित कर्मचारियों ने मध्य प्रदेश नगर निगम एवं नगर पालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले दोषी ठेले वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु एक आवेदन सीएमओ के नाम देते हुए उसकी एक प्रतिलिपि नलखेड़ा थाने पर पहुंचकर दी है।
ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित कचारियों नें आरोपित ठेले वालो पर 4 घंटे के अंदर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है साथ ही मांग पूरी ना होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी है।
कर्मचारियों ने अपने ज्ञापन में बताया कि-
उपरोक्त विषयांतर्गत निवदेन है श्रीमान में पत्र क्रमांक / 2024/694 दिनांक 12.04. 2024 के पालन में हम नगर परिषद् के कर्मचारियों द्वारा आज दिनांक 13.04.2024 को प्रातः 7:00 बजे से सब्जी / फल विक्रेताओं को समझाईश देकर पुराने न्यायालय परिसर में दुकान लगाने को लेकर अनुरोध किया गया। इसी क्रम में दोपहर 12:30 बजे के लगभग पटेल चौराहे से लगाकर जो भी फल / सब्जी केठेले मुख्य मार्ग पर लग रहे थे, उन्हे समझाईश देकर पुराने न्यायालय परिसर भेजा जा रहा था । किन्तु नवरंग वस्त्रालय के सामने 3 सब्जी के ठेले वालों, जिनके नाम- 01. मनोहर चंदेल 02. लक्ष्मीनारायण केवट 03. गोपी माली द्वारा महिला एवं पुरुष कर्मचारियों से गाली-गलौच कर अभद्रता एवं मारपीट की गई। जिससे कर्मचारियों में भय का माहौल है। जिससे कर्मचारी कार्य करने में असमर्थ है।
अतः उक्त सब्जी विक्रेताओं पर 04 घंटे के भीतर FIR दर्ज करवाई जा कर गिरफ्तारी की कार्यवाही करवाने का कष्ट करें। अन्यथा की स्थिति में हमारे सभी कर्मचारी साथियों द्वारा समस्त कार्य बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जावेगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!