सीएम बनने के बाद पहली बार सुसनेर पहुंचे मोहन यादव, चुनावी सभा में दिग्विजय सिँह किए तीखे प्रहार। भाजपा केंडिडेट को जितने की अपील की
आगर मालवा – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजगढ़ संसदीय सीट से भाजपा के सांसद प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में सुसनेर पहुंचे। मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरी भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हे । उसके नेता ताबड़तोड़ सभाएं कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। शनिवार को सीएम डॉ. मोहन यादव सुसनेर पहुंचे। वे सीएम बनने के बाद पहली बार यहां आए हैं। उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया और कांग्रेस सांसद प्रत्याशी दिग्विजय सिँह पर जमकर निशाना साधा पूछा कि आपने अयोध्या के मामले को लेकर के क्या-क्या नहीं कहा? पाकिस्तान के आतंकवादियों को ‘जी’ कहा। जिन्होंने देशद्रोही का रोल अदा किया। 1992 में हुई घटना में आपने कहा था कि मंदिर का सवाल नहीं है। इन्होने ढांचा तोड़ा इसका दुःख हुआ था, तो आप तो इस बात को लेकर के भारत से माफ़ी मांगे, मध्यप्रदेश से माफ़ी मांगे। राम मंदिर के मामले में आपने और आपकी पार्टी ने कितने अड़ंगे लगाए और अब आप कहते हो कि मैंने चंदा दिया, चंदा देना अलग बात है। आप चंदा ले जाओ वापस, चंदे की जरूरत नहीं है। लेकिन भगवान राम के मंदिर में न तो निमंत्रण को स्वीकार करने में अपनी पार्टी में कोई भूमिका अदा की, न ही राम मंदिर को लेकर आपने आज तक वहां जाकर दर्शन करके अपनी श्रद्धा दिखाई। सभा के दौरान बड़ी संख्या मे भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे-