आज प्रचार के अंतिम दिन देवास-आगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी के समर्थन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा एवं कांग्रेस से भाजपा में आए कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेश पचौरी रोड शो करने पहुंचे। पत्रकारों से कही ये महत्वपूर्ण बातें-
आगर मालवा-
आज प्रचार के अंतिम दिन देवास-आगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी के समर्थन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा एवं कांग्रेस से भाजपा में आए कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेश पचौरी रोड शो करने पहुंचे।
इस दौरान रोड शो में इन दिग्गज नेताओं का जगह-जगह स्वागत किया गया।
अंत में बस स्टैंड पर एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं सुरेश सुरेश पचौरी ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए वी डी शर्मा नें कहा कि कांग्रेस ने राम का संविधान का सेना का राष्ट्रपति का सबका अपमान किया है। वहीं अभी अंतरिम जमानत पर छूटे अरविंद केजरीवाल और इंदौर में चल रहे नोटा अभियान पर भी उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए
। जब उनसे पूछा गया की मतदान में वोट परसेंटेज क्यों कम हो रहा हे तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और मतदाता अपने नेताओं से इतने निराश है कि वह निराशा में वोट डालने नहीं जा रहे हैं भाजपा क़ो तो इस बार रिकॉर्ड तोड़ मत प्राप्त होंगे। साथ ही हम आपको बता दें कि आज प्रचार का अंतिम दिन था और शाम 6:00 बजे से देवास सागर संसदीय क्षेत्र में प्रचार थम गया है और अब 13 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा-