ब्रेकिंग
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की प्रताड़ना से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आगर मालवा प्रांत ने दिया... नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ...

₹3 लाख रिश्वत की रकम वापस हुई। क्या अब भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई भी होगी?

आगर मालवा-
प्रकरण की कायमी के लिए ₹ 3 लाख की रिश्वत लेने का बहूचर्चित मामला जो थाना कोतवाली आगर पर सामने आया है मैं बवाल के बाद जहां एक और आरोपी दोनों हेड कांस्टेबलों को एसपी द्वारा निलंबित कर दिया गया वहीं विधायक मधु गहलोत की चेतावनी के बाद रिश्वत की रकम भी पीड़ित फरियादी पक्ष को वापस लोटा दी गई हे।
अब जब रिश्वत की रकम वापस लौटा दी गई है तो इससे एक बात तो स्पष्ट और सिद्ध हो चुकी है के प्रकरण में रिश्वत ली गई थी तो क्या अब वास्तव में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 में लोक सेवकों पर कार्रवाई कर उचित दंड भी दिया जाएगा ?
क्योंकि जो अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए अपनी सैलरी से ज्यादा पैसे गैरकानूनी तरह से कमाते हैं, लोगों से रिश्वत लेते हैं वह एक अपराध है और यदि अपराध सिद्ध हो जाए तो इसके लिए दोषी को भ्रष्टाचार निवारण
अधिनियम,1988 (Prevention of Corruption Act) की धारा 7 के तहत सजा भुगतनी पड़ती है।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 ( Prevention of
Corruption Act) की धारा 7 में लोक सेवक द्वारा रिश्वत लेने पर अपराध को परिभाषित किया गया है. धारा 7 के तहत अगर कोई लोक सेवक किसी भी तरह की कोई रिश्वत लेता है तो वह एक दंडनीय अपराध माना जाएगा और इसके लिए दोषी को तीन साल से सात साल तक की जेल के साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
हालांकि इस प्रकरण में जितनी बड़ी रिश्वत की रकम ली गई है उसको देखकर आम चर्चा है कि इतनी बड़ी रिश्वत की राशि मामूली पुलिसकर्मियों द्वारा अपने स्तर से ही नहीं ले ली गई होंगी जरूर यह मामला नीचे से ऊपर तक गया होगा और यदि ऐसा है तो फिर एक बार हमें इस प्रकरण में उसी तरह की लीपापोती देखने को मिलेगी जैसे कि अक्सर शासकीय कार्यों में हुए भ्रष्टाचार के मामलों में अधिकारियों द्वारा एक दूसरे के प्रति भाईचारा निभाते हुए देखने को मिलती है।

 लगता है अब इस प्रकरण का निराकरण भी रोचक होगा ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!