मप्र सरकार ने शिक्षा माफियाओं के खिलाफ अब एक्शन शुरू कर दिया हे,, आज स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टर को निर्देश जारी किए
भोपाल,,
मप्र सरकार ने शिक्षा माफियाओं के खिलाफ अब एक्शन शुरू कर दिया हे,, आज स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टर को निर्देश जारी किए कि सभी निजी स्कूल अपने अपने स्कूल या शिक्षण संस्थान की फीस सहित अन्य जानकारी शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड करे,, कलेक्टर को निर्देश हे कि, इस पूरे कार्य के लिए 8 जून से 30 जून तक अभियान चलाया जाए,, साथ जिला प्रशासन स्कूलों में निरीक्षण करके उनमें अनियमितताएं देखेंगे,, इसके अलावा शिक्षा विभाग को जानकारी मिली है कि कुछ स्कूलों में फर्जी और डुप्लीकेट पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है, ऐसे स्कूलों को चिन्हित करके स्कूल संचालक और बुक सेलर्स, एवं अन्य पर कार्यवाही करके उसका प्रतिवेदन कमिश्नर लोक शिक्षण संचालनालय को भी भेजे,, कलेक्टर को सभी निजी स्कूलों में नियमो का कड़ाई से पालन करवाने के भी निर्देश दिए गए है,, गौरतलब हे कि, मध्य प्रदेश के जबलपुर में जिला प्रशासन ने प्राइवेट स्कूलों की शिक्षा माफिया से गठजोड़ भांडा फोड़ते हुए निजी स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है,, जबलपुर प्रशासन की जांच से निजी स्कूलों की अवैध फीस वसूली साथ ही पुस्तक विक्रेताओं और प्रकाशकों से सांठ-गांठ के हर रोज नए मामले सामने आ रहे थे,, पूरे मामले में जिला प्रशासन ने ज्यादा फीस के लाखो रु पालकों को लौटाए,, साथ ही फर्जी पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल करने पर स्कूल संचालकों, बुक सेलरो पर एफआईआर भी दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है,, मामला सामने आने के बाद शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मचा हे,, अब मामले में सरकार ने भी एक्शन लेते हुए ऐसे माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली हे,, उसी कड़ी में यह आदेश निकाला गया है,,