ब्रेकिंग
मलिक को अपने कार चालक से 2.60 लाख की उधारी वापस मांगना पड़ा महंगा, हुई हत्या, पुलिस ने आरोपी कार चाल... आगर मालवा पुलिस को मिली सफलता, घर में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 80,000 रुपये नकद व आरोपी गिरफ्तार राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए आगर मालवा के वीर शहीद बद्रीलाल यादव । अंतिम यात्रा में प्... कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल_तुलावटी संघ के बीच हम्माली दर विवाद का हुआ समाधान । अब दीपावली... अध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर नगर परिषद के विकास को रोकने का आरोप । पार्षद दल ने कल... आगर कृषि उपज मंडी के हम्माल_तुलावटी संघ ने रोका व्यापारियों का काम । हम्माली बढ़ाने की मांग। एसडीएम ... मछली पालन करने से रोक रहे दबंग । पट्टे पर मिले तालाब में भी मछुआ सहकारी समिति नहीं कर पा रही मछली पा... नगर पंचायत सफाई कर्मचारी ने सीएमओ के चेंबर में सीएमओ के सामने गटका ज़हर । मचा हड़कंप सरकारी भूमि पर नगर पंचायत के कर्मचारी ने बनाया दो मंजिला पक्का मकान । राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार को... दशहरे का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । यहां जन सहयोग से बनाए गए 35 फीट के रावण पुतले का किया ग...

नलखेड़ा पुलिस ने किया फर्जी लूट का पर्दाफाश, ऑनलाइन गेम एविएटर में 1,50,000/- रुपए हारने के बाद फरियादी नें ही रची लूट की झूठी कहानी

आगर मालवा –
फरियादी श्यामसिंह पिता पुरसिंह सौंधिया, निवासी डोकरखेड़ी, थाना गंगधार ने 20 जून 2024 को थाना नलखेड़ा में लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उक्त प्रकरण गंभीर प्रकृती का होने से पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक आगर विनोद कुमार सिंह को उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेकर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग सुसनेर देवनारायण यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नलखेडा, निरीक्षक श्रीमती शशि उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया जाकर फर्जी लूट का पर्दाफाश किया गया –
घटना का विवरण – _फरियादी श्यामसिंह पिता पुरसिंह सौंधिया, निवासी डोकरखेड़ी, थाना गंगधार ने 20 जून 2024 को थाना नलखेड़ा में लूट की FIR दर्ज करवाई थी। फरियादी श्यामसिह पिता पूरसिह सौधिया उम्र 26 वर्ष निवासी डोकरखेडी थाना गंगधार जिला झालावाड राजस्थान ने रिपोर्ट किया कि मैं सेमलबेडी टोल टेक्स पर केशियर के पद पर कार्य करता हूं। दिनांक 18.06.2024 को दिन के लगभग 11.30 बजे मैं टोल टेक्स से कुल 1,40,000/- (एक लाख चालीस हजार) रुपये लेकर टोलटैक्स मैनेजर राधेश्याम मीणा जी को बताकर नलखेडा पैसे जमा करने के लिये आ रहा था। आमला से नलखेड़ा तरफ लगभग 03 किलोमीटर आया तभी मेरे पीछे से एक काले रंग की स्कार्पियों कार आयी थोडी दूर आगे जाकर गाडी दोबारा पलट कर वापस आयी और मेरी मोटरसायकल के आगे लगा दी स्कार्पियो में नम्बर प्लेट नहीं लगी थी व उसके सामने वाले कांच पर बीच मे सत्यमेव जयते लिखा हुआ था कार में ड्रायवर के पास वाली सीट पर एक व्यक्ति बैठा था व दो लोग वीच वाली सीट पर बैठे थे मैं जब तक कुछ समझता स्कार्पियों कार से 03 लोग उतरे एक ड्रायवर गाडी मे ही बैठा रहा 03 व्यक्ति उतर कर आये तीनों के चेहरे खुले हुये थे । मेरी पीठ पर टंगे हुए नीले रंग के बेग जिसमे एक लाख चालीस हजार रुपये रखे थे, एक व्यक्ति छीनने लगा मैने विरोध किया तब दूसरा व्यक्ति भी मेरे पास आ गया व दोनों ने मेरे हाथ पकड लिये व मुझसे झूमाझटकी करने लगे तभी तीसरे व्यक्ति ने किसी नुकीली बीज से मुझे पेट पर मारा जिससे पेट में चोट लगकर खून निकलने लगा और मैं नीचे गिर गया वे लोग मेरा बेग छीन कर आमला तरफ स्कार्पियों से भाग गये। उक्त रिपोर्ट पर से थाना नलखेड़ा पुलिस ने तत्काल अपराध क्रं. 187/2024 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस कार्यवाही – _घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।_
_जांच के दौरान कई पहलुओं पर गहनता से जांच की गई_ : –

टोल कलेक्शन :-
– _टोल टेक्ट पर तैनात सभी कर्मचारियों से पूछताछ की गई।_
– _श्यामसिंह ने बताया था कि उन्होंने 7 दिन का टोल कलेक्शन जमा करना था, जो ₹1,69,000/- होना चाहिए था।_
– _लेकिन, उन्होंने दो कर्मचारियों को ₹58,000/- दिए थे, जिसके बाद उनके पास केवल ₹1,11,000/- ही शेष रहना चाहिए थे।_
– _FIR में फरियादी ने ₹1,40,000/- की लूट का दावा किया था।_
_टोल कलेक्शन की विसंगतियों ने पुलिस को उनकी बातों पर संदेह जताया।_
घटना स्थल : –
– _आमला – नलखेड़ा रोड, सेमलखेडी, लालूखेडी और सुई गांव सहित सभी संभावित मार्गों पर लगे CCTV फुटेज खंगाले गए।_
– _श्यामसिंह द्वारा बताई गई काले रंग की बिना नंबर वाली स्कार्पियो कहीं भी दिखाई नहीं दी।_
समय : –
– _टोल और घटना स्थल के बीच की दूरी केवल 5 किलोमीटर है, जिसे मोटरसाइकिल से 10 मिनट में तय किया जा सकता है लेकिन, श्यामसिंह को घटनास्थल पहुंचने में 30 मिनट लगे।
चोट : –
प्राथमिक जांच करने वाले डॉक्टर ने बताया कि श्यामसिंह की चोटें चाकू से नहीं, बल्कि पेचकस से आई थीं।
बयान : –
– _श्यामसिंह से कई बार पूछताछ की गई और उनके बयानों में लगातार विसंगतियां पाई गईं।_
_इन सभी पहलुओं की गहन जांच के बाद पुलिस को शक हुआ कि श्यामसिंह ने लूट की झूठी कहानी रची है। अंततः, कड़ी पूछताछ के दौरान श्यामसिंह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। श्याम सिंह सौंधिया ने बताया कि वह एविएटर गेम (ऑनलाइन गेमिंग) में करीब 1,50,000/- रुपए हार गया था और उसने टोल कलेक्शन के रुपए भी गेम मे लगा दिए थे। डर के कारण उसने षडयंत्र बनाकर लूट की झूठी रचना कर FIR दर्ज करवाई थी।_
_चूंकि उक्त अपराध धारा 394 भादवि में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा था, फरियादी द्वारा स्वयं अपराध स्वीकार कर लिया गया ।अनुसंधान में आए तथ्यो के आधार पर प्रकरण में 394 भा.द.वि का विलोपन कर धारा 384,408 एवं 120बी भा.द.वि तरमीन की गई एवं पुलिस ने श्यामसिंह के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।_

_पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनके साथ कोई अपराध होता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें और झूठी FIR दर्ज करने से बचें।_
सराहनीय कार्य – _श्रीमती शशि उपाध्याय थाना प्रभारी नलखेड़ा उनि. नानूराम बघेल उनि आरएस.यादव प्र.आर. प्रवीण यादव प्र. आर. राकेश दंडोतिया आर. 304 मेहरबान सिंह दांगी 227 संजय दांगी 246 राम प्रसाद दांगी 310 तूफान 205 मुकेश 237 योगेंद्र सिसोदिया 228 पवन जवरिया तकनीकी शाखा प्र. आर. सुब्रत शर्मा प्र. आर.वीरेंद्र राठौर ।_
पुलिस अधीक्षक द्वारा संपूर्ण टीम को पुरस्कृत किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!