गोचर की भूमि पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण का मामला। शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे विधायक और कलेक्टर की जनसुनवाई में
आगर मालवा-
बड़ोद तहसील के ग्राम खेड़ा नरला के कई ग्रामीण गोचर की भूमि पर दबंगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर आज आगर विधायक मधु गहलोत एवं कलेक्टर राघवेंद्र सिंह से मिलने कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे।
अपने आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम खेडा नरला शासकी गौचर भूमि / तलाव भूमि पर गांव के भुमाफियाओं द्वारा (शासकीय भुमि) कब्जा कर उसे हांक जोत लिया है।
यह कि ग्राम खेडा नरला पंचायत की एक गौशाला है जो महादेव गौशाला के नाम से संचालीत होकर के गौशाला की गाये के चरने हेतु गौशाला के पास मे शासकीय गौचर भूमि है, जिस पर गौशाला की गाये का भरण पोषण होता आया है।
यह कि गौशाला की गायो को पिने के पानी हेतु लगभग 5 साल पहले पंचायत द्वारा तलाब खुदवाया गया था।
यह कि विपक्षीगण शंकर सिंह पिता भैरूसिंह जाति सोंधिया, भगवानसिंह पिता हरिसिंह, जाति सोंधिया, नाहर सिंह पिता रतनसिंह जाति सोंधिया निवासीगण ग्राम नरला एवं अन्य लोगो ने शासकीय गौचर भूमि व शासकीय तालाब की जमीन पर बलपूर्वक कब्जा कर लिया है। जिस कारण से गौशाला की गायों के चरने के लिये जगह नहीं बची है, और तालाव की जमीन पर कब्जा करने से तालाव मे पानी नही आयेगा जिससे वर्षभर गायो को पानी की समस्या आयेगी।
यह कि अतिक्रमणकर्ता शंकरसिंह भाजपा का मण्डल उपाध्यक्ष होकर के नेतागिरी के बल पर उसकी सरकार होने की धोंस जमाकर सरकारी जमीन पर स्वयं भी कब्जा कर रहा है और दूसरो से भी करवा लिया है, शंकर सिंह कहता है कि सरकार हमारी है तो सब सरकारी जमीन भी हमारी है हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि जल्द से जल्द मौका जांच की जाकर अतिक्रमणकर्ताओं से शासकीय गौचर भूमि तालाव की भूमि अतिक्रमण से मुक्त करवाई जावे ताकि गौशाला की गायों के भरण पोषण की व्यवस्था हो सके।
आवेदन प्राप्त होने के बाद आगर विधायक के साथ ही कलेक्टर ने गोचर की भूमि को जल्द ही अतिक्रमण मुक्त कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है-