ब्रेकिंग
नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस पर गो-अभ्यारण सालरिया में लगाया आँवले का पौधा। 58 करोड़ 9...

पेट्रोल पंप पर लगा ग्राहक को कम पेट्रोल देने का आरोप। पेट्रोल पंप संचालक ने पत्रकार से भी की बदसलुकी। पत्रकार ने बनाया वीडियो। मामला थानें और नापतोल विभाग तक पहुंचा

आगर मालवा-
सोयत के एकमात्र एचपी कंपनी के मारवाड़ी पेट्रोल पंप पर ग्राहक को कम पेट्रोल देने का आरोप लगा है। यही नहीं जब मामले की जानकारी लगने पर सोयत के प्रतिष्ठित पत्रकार बबलू कारपेंटर पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो पेट्रोल पंप के संचालक गिरधर सोमानी द्वारा पत्रकार के साथ भी बदसलुकी की गई है जिससे स्थानीय पत्रकारों में रोष उत्पन्न हो गया है। अब पीड़ित ग्राहक और पत्रकार द्वारा थाने पर आवेदन देकर पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाही की मांग की गई है। दरअसल पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि-
शनिवार 6 जुलाई को सोयत नगर के एक मात्र पेट्रोल पंप मारवाड़ी फिलिंग स्टेशन के खिलाफ एक उपभोक्ता नें ठगी व सीनाजोरी के सम्बंध में सोयत थाने मे एक आवेदन दिया है। आवेदन मे बताया गया कि मेरा नाम लक्ष्य राठी पिता दलेल राठी निवासी नासिक महाराष्ट्र से होकर दिल्ली जेएनयू स्टूडेंट हू मे दिल्ली से नागपुर जा रहा हूँ मेरे द्वारा अपनी डिजायर में सोयत के मारवाड़ी फिलिंग सेंटर हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर आज 6 जुलाई को 2100 रू का पेट्रोल डलवाया गया जो लगभग 19 लीटर आना था लेकिन मेरी गाड़ी में लगभग 1 लीटर पेट्रोल ही डाल कर, पूरे 2100 रुपए लिए गए, मुझे जो बिल पर्ची दी गई, उस पर भी कहीं भी क्वांटिटी और प्राइस नहीं लिखा हुआ है मुझे 18 लीटर पेट्रोल कम दिया गया और पेट्रोल पंप के मैनेजर द्वारा भी मेरे साथ बदसुलूकी की गई मेरे साथ जो मारवाड़ी फिलिंग स्टेशन पर धोखाधड़ी हुई है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

पंप संचालक ने पत्रकार से भी की बदसलूकी-

पेट्रोल पंप पर उपभोक्ता के साथ हुई धोखाधड़ी एवं थाने में शिकायत के बाद जानकारी लगने पर पेट्रोल पंप जानकारी लेने पहुंचे पत्रिका संवाददाता बबलू कारपेंटर द्वारा पंप संचालक गिरधर सोमानी से इस मामले पर जानकारी लेना चाहा तो, पंप संचालक द्वारा पत्रकार को भी नहीं बख्शा गया और उसने पत्रकार से कहा कि क्या यह तुम्हारा विषय है? हमे अधिकार है हम किसी को भी काट दे तुम कौन होते हो हमसे पूछने वाले, परेशानी है तो थाने में जाओ मैं आपसे कोई बात नहीं करूँगा इस संबंध में एक वीडियो भी गिरीश न्यूज़ को उपलब्ध कराया है जिसमें पेट्रोल पंप संचालक इस तरह की भाषा का प्रयोग करते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहा है पर वहीं जब गिरीश न्यूज़ नें पेट्रोल पंप संचालक से चर्चा की तो उन्होंने उन पर लगे सारे आरोपों से इंकार किया है ।
अब देखना यह है कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी, पुलिस, प्रशासन, उपभोक्ता विभाग एवं नापतोल विभाग शिकायत व पूरा मामला सामने आने पर अपनी जवाबदारी किस तरह निभाते है या फिर उपभोक्ता एवं पत्रकार की शिकायत को यूं ही ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास करते है ।

इनका कहना-

थाने में उपभोक्ता द्वारा दिया गया शिकायती आवेदन एवं पत्रकार के साथ हुई बतसलुकी की शिकायत के आधार पर हमारे द्वारा शिकायत हेतु नापतोल विभाग को पेट्रोल पंप की जांच व कार्रवाई हेतु शिकायत ऑनलाइन फॉरवर्ड की गई है एवं पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी पर भी कार्रवाई की जाएगी
थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड

प्रकरण जानकारी में आया है प्रकरण की जांच कर उसमें आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

दीपशिखा नागले (जिला नापतोल अधिकारी)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!