ब्रेकिंग
आगर मालवा पुलिस को मिली सफलता, घर में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 80,000 रुपये नकद व आरोपी गिरफ्तार राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए आगर मालवा के वीर शहीद बद्रीलाल यादव । अंतिम यात्रा में प्... कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल_तुलावटी संघ के बीच हम्माली दर विवाद का हुआ समाधान । अब दीपावली... अध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर नगर परिषद के विकास को रोकने का आरोप । पार्षद दल ने कल... आगर कृषि उपज मंडी के हम्माल_तुलावटी संघ ने रोका व्यापारियों का काम । हम्माली बढ़ाने की मांग। एसडीएम ... मछली पालन करने से रोक रहे दबंग । पट्टे पर मिले तालाब में भी मछुआ सहकारी समिति नहीं कर पा रही मछली पा... नगर पंचायत सफाई कर्मचारी ने सीएमओ के चेंबर में सीएमओ के सामने गटका ज़हर । मचा हड़कंप सरकारी भूमि पर नगर पंचायत के कर्मचारी ने बनाया दो मंजिला पक्का मकान । राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार को... दशहरे का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । यहां जन सहयोग से बनाए गए 35 फीट के रावण पुतले का किया ग... राज्य शासन के इन कर्मचारियों को नहीं मिला पिछले 3 महीनें से वेतन। त्योहार के समय में कर रहे गंभीर आर...

निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने का मामला। स्कूलों की जांच ना होने से नाराज NSUI संगठन अभीभावको के साथ कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा

आगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि जिले में मनमानी फीस वसूली का सिलसिला रुका नही है आज जिला कलेक्टर महोदय राघवेंद्र सिंह से मांग कि जिला कलेक्टर द्वारा एनएसयूआई व अभिभावकों की शिकायत पर जिले की विकास खण्ड स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया था समिति को 16 जून 2024 तक जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करना था परन्तु जिले की विकासखण्ड स्तरीय जांच दल द्वारा आगर के 4-5 स्कूलों की जांच की गई अन्य स्कूलों की जांच नही की गई साथ ही अन्य विकासखण्ड स्तरीय समिति ने तो जांच तक नही की गई आपके आदेशो की अवहेलना की गई जांच के दौरान कई स्कूलों में नियम के विरुद्ध संचालित करते पाये गए परन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गई ऐसे में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है स्कूलों पर कार्यवाही व जांच दल समिति पर कार्यवाही करने का कष्ट करें,छात्र और अभिभावकों द्वारा बताया गया कि निजी स्कूलों द्वारा आडिट पोर्टल पर फीस की जानकारी 24 जून तक अपलोड की जानी थी जो कि आज दिनांक तक नही की गई,कई स्कूलों का वार्षिक प्राप्तियों का आधिक्य कुल प्राप्तियों के कुल 15 प्रतिशत से ज्यादा है,स्कूलों द्वारा औचित्य सहित फीस व्रद्धि की सूचना सत्र प्रारंभ होने के 90 दिवस के अवधि में नही दी गई,स्कूलों द्वारा 10 प्रतिशत अधिक फीस व्रद्धि के लिए सक्षम स्वीकृति भी जिला कलेक्टर व राज्य शासन से नही ली गई जो कि जांच के दौरान भी पाया गया जिले के निजी स्कूलों पर कार्यवाही की मांग की गई राष्ट्रीय महासचिव अंकुश भटनागर ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ाई गई यर जांच में भी पाया गया साथ ही नियम विरुद्ध संचालित भी हो रहे है आज आखरी बार छात्रों व अभिभावकों की न्याय के लिए जनसुनवाई में आया हूं छात्रों और अभिभावकों के हित मे सोचना चाहिये कलेक्टर महोदय से विनती है छात्रों का सहयोग करना चाहिये मनमानी फीस, यूनिफॉर्म, बॉक्स,जुते, टाई बेल्ट क्रय की जांच कर कार्यवाही नही की गई तो जल्द जिला प्रशासन का घेराव अभिभावक व छात्रों के साथ करेंगे कहि न कही इस पूरे मामले में प्रशासन की चुपी और कार्यवाही नही करना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है यदि कार्यवाही 7 दिनों में नही होती तो उग्र आंदोलन करेंगे।। इस अवसर पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष इमरान अली,विधानसभा अध्यक्ष विष्णु गुर्जर,कॉलेज अध्यक्ष राहुल मेघवाल,कार्यकारी अध्यक्ष जिब्राइल मुल्तानी,नगर अध्यक्ष जतिन राठौर,राजू मुल्तानी,वैभव सहित छात्र व अभिभावक उपस्थित थे-

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!